Jharsuguda News : पितामाल जंगल में हाथी के हमले में बुजुर्ग की मौत
हीरालाल बुड़ा (60) मंगलवार को दोपहर में कुल्हाड़ी लेकर घर से निकले थे, बुधवार को मिली जंगल में लाश
Jharsuguda News : बागडीही फॉरेस्ट रेंज के पितामाल जंगल में हाथी के हमले में एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. जानकारी के मुताबिक, पितामाल गांव के हीरालाल बुड़ा (60) मंगलवार को दोपहर में कुल्हाड़ी लेकर घर से निकले थे. शाम को जब वे घर नहीं लौटे, तो घरवालों ने गांव के आसपास के इलाकों में ढूंढा, लेकिन हीरालाल नहीं मिले. बुधवार सुबह, हीरालाल के जंगल में चले जाने का शक होने पर घरवाले उन्हें ढूंढने के लिए पितामाल जंगल गये. जहां पता चला कि जंगल में हीरालाल को हाथी ने कुचलकर मार डाला है. सूचना मिलने पर बागडीही फॉरेस्ट डिवीजन की रेंजर वंदना पशायत, फॉरेस्टर मुरारी प्रसाद साहू, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के हाथी दस्ते और लइकेरा सब-इंस्पेक्टर दिलीप बेहरा मौके पर पहुंचे, लाश को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए झारसुगुड़ा भेज दिया. फॉरेस्टर श्री साहू ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
