Bhubaneswar News : एसआइ परीक्षा प्रश्न पत्र लीक मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
जांच में यह सामने आया है कि परीक्षा प्रक्रिया को आर्थिक लाभ के लिए प्रभावित करने के उद्देश्य से एक संगठित अपराधी सिंडिकेट सक्रिय था
Bhubaneswar News : ओडिशा की सीआइडी क्राइम ब्रांच ने ओडिशा पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा आयोजित सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा में संभावित प्रश्न पत्र लीक मामले में महत्वपूर्ण सफलता हासिल की है. जांच में यह सामने आया है कि परीक्षा प्रक्रिया को आर्थिक लाभ के लिए प्रभावित करने के उद्देश्य से एक संगठित अपराधी सिंडिकेट सक्रिय था. क्राइम ब्रांच के अनुसार, विश्वरंजन बेहरा (29), पुत्र मदन बेहरा, विद्याधरपुर, बरांग, कटक, इस सिंडिकेट के तहत अभ्यर्थियों से संपर्क करने में सक्रिय थे. आरोपी ने उम्मीदवारों से मूल प्रमाणपत्र और खाली चेक लेकर उन्हें परीक्षा के प्रश्न पत्र उपलब्ध कराने का वादा किया और इन्हें अपने वरिष्ठ को सौंप दिया. आरोपी के कृत्य स्पष्ट रूप से यह दर्शाते हैं कि अपराधियों के बीच संगठित साजिश की गयी और यह काम सिंडिकेट के नेताओं के निर्देशानुसार किया गया. संग्रहीत साक्ष्यों के आधार पर विश्वरंजन बेहरा को हिरासत में लिया गया, पूछताछ की गयी और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गयी. उन्हें 3 अक्तूबर 2025 को गिरफ्तार कर ब्रह्मपुर में एक कोर्ट में पेश किया गया. इससे पहले इस मामले में 117 अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में भेजा जा चुका है. अधिकारियों ने बताया कि जांच अभी भी जारी है और कई टीमों द्वारा मुख्य साजिशकर्ताओं की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
