Sambalpur News: संगठन निर्माण अभियान से कांग्रेस पार्टी और अधिक सक्रिय होगी : शोभा ताई
Sambalpur News: रेंगाली में एआइसीसी पर्यवेक्षक शोभा ताई ने कांग्रेस नेतओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.
Sambalpur News: अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआइसीसी) की पर्यवेक्षक एवं सांसद शोभा ताई ने शुक्रवार को कहा कि संगठन निर्माण अभियान से कांग्रेस पार्टी और अधिक सक्रिय होगी. रेंगाली कैंप स्थित डिवाइन गार्डन में अताबीरा निर्वाचन क्षेत्र स्तरीय कांग्रेस पार्टी के संगठन निर्माण कार्यक्रम में उपस्थित कार्यकर्ताओं को सांसद शोभा ताई ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे एवं विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने संगठन निर्माण कार्यक्रम के माध्यम से पार्टी को जमीनी स्तर पर मजबूत करने और निचले स्तर के कार्यकर्ताओं का मनोबल बढ़ाने के लिए इस कार्यक्रम की शुरुआत की है.
कार्यकर्ताओं से संगठित होकर पार्टी को मजबूत बनाने की अपील
सांसद ने कहा कि संगठन को मजबूत करने से आने वाले दिनों में संगठन की प्रभावशीलता बढ़ेगी और इस प्रक्रिया में सामूहिक रूप से निर्वाचित होने वाले किसी एक जिला कांग्रेस अध्यक्ष का चयन किया जा सकेगा. बरगढ़ जिला कांग्रेस कमेटी के संयोजक हरदीप सिंह के संरक्षण में आयोजित इस संगठन सृजन कार्यक्रम में सांसद शोभा ताई के साथ प्रदेश कांग्रेस कमेटी की पर्यवेक्षक देवस्मिता सामल, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता डॉ हामिद हुसैन, अताबीरा विधानसभा से पिछली बार के उम्मीदवार अभिषेक सेट, बरगढ़ विधानसभा से पिछली बार के उम्मीदवार निपन दाश, युवा कांग्रेस के जिला अध्यक्ष अमित आचार्य, प्रदेश छात्र कांग्रेस के उपाध्यक्ष आजाद पति, अताबीरा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष दयासागर मेंडली, भेड़ेन ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रमेश चंद्र पंडा, अताबीरा नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अविनाश प्रधान मुख्य आयोजक थे.
अताबीरा और भेड़ेन ब्लॉक के नेताओं और कार्यकर्ताओं से की चर्चा
केंद्रीय पर्यवेक्षक सांसद शोभा ताई ने अताबीरा विधानसभा क्षेत्र में अताबीरा ब्लॉक, एनएसी और भेड़ेन ब्लॉक के कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से संगठन सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया. उम्मीदवारों के चयन पर व्यक्तिगत और सामूहिक चर्चा की गयी. अन्य में प्रताप नायक, सुभेंदु साहू, रवि पांडा, उनी नायर, पांडव कर्ण, सुशील भोई, गणेश प्रधान, संजय नंदा, दशरथ मेहर, केपी श्रीनिवास, राजेश अग्रवाल, सुरेंद्र नायक, मनोज शतपथी, अक्षय महापात्र, अक्षय पति, सुरेश माझी, सुनीता बाग, सुशांत अग्रवाल, किशोर साहू, भूपेंद्र पटेल, मुकेश अग्रवाल, विकास त्रिपाठी, दमयंती भोई, सुनीता लकड़ा, हिचकेल मुर्मू, रंजन प्रधान, बुलु दास, साहेब प्रधान, गुरदयाल भोई, उमा भोसागर, कैलाश बागड़, लक्ष्मी नारायण पाढ़ी, माधव साहू, जापनी साहू और परसादी दाश उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
