Rourkela news : ब्राह्मणी नदी में नहाने गया युवक डूबा, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

हाथीबाड़ी इलाके का केशव मुराई (43) नदी में नहाने गया था. उसके बाद से वह लापता है.

Rourkela news :

ब्राह्मणी तरंग थाना अंतर्गत ब्राह्मणी नदी में मंगलवार के भोर (साढ़े तीन बजे) में नहाने गय युवक डूब गया. इसकी जानकारी मिलने पर अग्निशमन विभाग व ओड्राफ की टीम तलाश में जुटी है, लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है. जानकारी के अनुसार हाथीबाड़ी इलाके का केशव मुराई (43) नदी में नहाने गया था. उसके बाद से वह लापता है. वहां नहाने गये प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि केशव अपना मोबाइल फोन और पर्स घाट पर छोड़कर नहाने गया था, इस दौरान वह बह गया. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस, पानपोष अग्निशमन विभाग और ओड्राफ की टीम नाव लेकर घटनास्थल पर पहुंची और लापता व्यक्ति की तलाश की. लेकिन शाम छह बजे तक उसका कोई सुराग नहीं मिल सका.अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य रोक दिया गया. अग्निशमन विभाग ने कहा है कि बुधवार सुबह से बचाव अभियान फिर से शुरू किया जायेगा. दूसरी ओर पुलिस ने लापता युवक के परिवार को सूचित कर दिया है. घटनास्थल पर उसके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUNIL KUMAR JSR

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >