Rourkela News : हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस में यात्री से मारपीट में दो किन्नर गिरफ्तार, जेल भेजे गये

25 अगस्त को आरपीएफ ने पायल किन्नर उर्फ मोहिनी और घनश्याम नाग उर्फ सुरभि को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया

By SUNIL KUMAR JSR | August 27, 2025 12:17 AM

Rourkela News :

राउरकेला आरपीएफ ने हटिया-बेंगलुरु एक्सप्रेस में 23 अगस्त को पैसे मांगने पर न देने पर एक यात्री से मारपीट की गयी थी. जिसमें इस यात्री का सिर फट गया था. यात्री ने झारसुगुड़ा में इसकी शिकायत की थी. जिसकी राउरकेला आरपीएफ पोस्ट ने छानबीन शुरू की थी. इसमें एसआई पीएम सेठी ने जांच की और सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसमें पाया कि दो संदिग्ध ट्रांसजेंडर (किन्नर) उक्त ट्रेन के पीछे के जनरल डिब्बे में चढ़े थे. उक्त फुटेज को पीड़ित को पहचान के लिए भेजा गया. तदनुसार पीड़ित के द्वारा पहचान की गयी. इसके अलावा आरपीएफ पोस्ट झारसुगुड़ा के ड्यूटी शिफ्ट अधिकारी एएसआइ अखिलेश कुमार के साथ समन्वय किया गया. उन्होंने कहा कि झारसुगुड़ा में उक्त ट्रेन के पहुंचने पर ड्यूटी एसएम/झारसुगुडा, रेलवे अस्पताल झारसुगुड़ा के डॉक्टर और आरपीएफ पोस्ट झारसुगुड़ा के अधिकारी और कर्मचारी उसी पीड़ित के पास गये. उसे प्राथमिक उपचार और दवा दी गयी. इसके बाद 25 अगस्त को आरपीएफ ने गोपबंधुपल्ली, वार्ड नंबर-13, राउरकेला निवासी पायल किन्नर उर्फ मोहिनी (33 वर्ष) और वार्ड नंबर-17, स्टेशनपाड़ा, राजगांगपुर निवासी घनश्याम नाग उर्फ सुरभि ( उम्र 28 वर्ष) काे गिरफ्तार किया. दोनों ने अपना अपराध भी स्वीकार कर लिया है. जिससे दोेनों आरोपी को कोर्ट चालान करने के बाद वहां से जेल भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है