Rourkela News : सुरक्षा की मांग पर जिले के ईसाई समुदाय ने निकाली रैली

राउरकेला क्रिश्चियन फोरम के बैनर तले बिरसा चाैक से उदितनगर एडीएम कार्यालय तक रैली निकाल कर नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा

Rourkela News : राउरकेला क्रिश्चियन फोरम ने भारत में ईसाइयों पर बढ़ रहे अत्याचार के विरोध में व सुंदरगढ़ जिले में ईसाइयों की सुरक्षा की मांग काे लेकर मंगलवार को रैली निकाली. रैली बिरसा चौक से शुरू हाेकर उदितनगर स्थित एडीएम कार्यालय तक पहुंची. जहां पर नौ सूत्री मांगा पत्र भारत के राष्ट्रपति, ओडिशा के राज्यपाल, राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के नाम एडीएम की माध्यम से सौंपा. ज्ञापन में ओडिशा के जलेश्वर, सुंदरगढ़, मलकानगिरी समेत छत्तीसगढ़ के दुर्ग समेत अन्य स्थानों पर ईसाई समुदाय के लोगों के साथ हुए अत्याचार की निंदा की गयी. इसके अलावा देश के अन्य स्थानों पर भी समुदाय के लोगों के साथ हाे रहे अत्याचार पर चिंता जतायी. फोरम की नौ सूत्री मांगों में ईसाईयों के खिलाफ हिंसा, अत्याचार और हो रहे हमले तुरंत रोके जाने, ईसाइयों और संस्थाओं को उचित संरक्षण और सुरक्षा की गारंटी देने, सभी नागरिकों को बिना किसी भेदभाव और बाहरी दबाव के किसी भी धर्म में विश्वास करने और उसका पालन करने की स्वतंत्रता की गारंटी देने समेत अन्य मांगें शामिल हैं. रैली में फोरम के पदाधिकारियों समेत फ्लोरेंसिया किंडाे, स्मिता किंडो, मरियम कुजूर, मारिया मागदाली कुजूर, रोहित कुजूर, रितिका किसान व अन्य शामिल थे.

ईसाई समुदाय पर ओडिशा में अत्याचार का दावा गलत : धीरेन

राउरकेला क्रिश्चियन फोरम की ओर से आयोजित रैली में पूरे भारत और ओडिशा में ईसाइयों पर अत्याचार व अनुच्छेद 25 के तहत उनके धर्म प्रचार के अधिकार को छीनने का दावा करने पर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता धीरेन सेनापति ने कहा है कि ओडिशा में भाजपा सरकार के सत्ता में आने के बाद से ईसाइयों पर कहीं भी कोई हमला नहीं हुआ है और न ही ऐसी कोई घटना जनता के ध्यान में आयी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘सबका साथ, सबका विकास’ के नारे के आधार पर देश आगे बढ़ रहा है. देश ने सभी क्षेत्रों में प्रगति की है. क्रिश्चियन फोरम के कार्यकर्ताओं को एक निश्चित राजनीतिक दल के उकसावे पर काम नहीं करना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By SUNIL KUMAR JSR

SUNIL KUMAR JSR is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >