Jharsuguda News : धान बिक्री की अव्यवस्था दूर करने की मांग, मंत्री को सौंपा ज्ञापन

मंत्री ने कहा कि वे जिलापाल के साथ चर्चा कर संकट का समाधान करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि किसानों का एक भी किलो धान बिना बिके न रहे.

By SUNIL KUMAR JSR | December 21, 2025 10:39 PM

Jharsuguda News :

लैयकरा ब्लॉक मां अंधारी कृषक संघ के अध्यक्ष हेमंत सागर कुमुरा के नेतृत्व में किसानों ने शनिवार को राज्य के कानून, लोक निर्माण और आबकारी मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन से झारसुगुड़ा में मुलाकात कर पांच सूत्रीय मांग पत्र सौंपा. मांगों में चालू खरीफ सीजन में किसानों को शीघ्र टोकन वितरण और धान खरीद, वीटीएस व्यवस्था का पूर्ण उन्मूलन, लैयकरा ब्लॉक में 30 प्रतिशत सिंचित भूमि होने के कारण 13 के बदले 19 क्विंटल धान बिक्री टोकन प्रदान करने, मंडियों को आवश्यकतानुसार लक्ष्य प्रदान करना शामिल है. मंत्री ने कहा कि वे जिलापाल के साथ चर्चा कर संकट का समाधान करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि किसानों का एक भी किलो धान बिना बिके न रहे. संघ के अध्यक्ष कुमुरा ने चेतावनी दी है कि अगर अगले बुधवार तक मंडियों से धान नहीं उठाया गया तो शुक्रवार को रास्ता रोको और सविनय अवज्ञा आंदोलन किया जाएगा. जरूरत पड़ने पर तहसील कार्यालय के अंदर सारा धान भर दिया जायेगा. मालूम हो कि 9 दिसंबर से मंडी खुलने के बावजूद 11 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक मंडी से एक किलो भी धान नहीं उठ पाया है. मांग पत्र सौंपते समय संघ के निशिकांत पटेल, रोहित किसान, दिलीप बेहरा, कार्तिक बेहरा, सुरेंद्र पटेल, अजीत पटेल, सुशांत पटेल, पवित्र नायक समेत कई किसान मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है