Rourkela News : 4.85 लाख रुपये में बेच दी थी सरकारी जमीन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी के पास से दो मोबाइल फोन, संबंधित व्यक्तियों और शिकायतकर्ता के खाता विवरण तथा शिकायतकर्ता परिवार के नाम पर सरकारी भूमि के निपटान से संबंधित जाली दस्तावेज बरामद किया गया है.

By SUNIL KUMAR JSR | December 16, 2025 11:32 PM

Rourkela News :

शहर में राउरकेला विकास प्राधिकरण (आरडीए) अथवा ओडिशा स्टेट हाउसिंग बोर्ड की ओर से कोई नयी आवास परियोजना न बनाने के कारण जमीन माफिया से लेकर जमीन दलाल सक्रिय हो चुके हैं. इनमें कई दलाल तो सरकारी जमीन से लेकर किसी की निजी जमीन भी फर्जीवाड़ा कर बेच दे रहे हैं. इसका खामियाजा जमीन का एक टुकड़ा खरीदकर अपने सपनों का आशियाना बनाने की इच्छा रखनेवाले लोगों को भुगतना पड़ा है. राउरकेला पुलिस जिला के झीरपानी थाना अंचल में एक ऐसा ही मामला सामने आया है. जिसमें थाना के पीछे की सरकारी जमीन को फर्जीवाड़ा कर एक व्यक्ति को 4.85 लाख रुपये में बेच दी गयी थी. बाद में जमीन खरीदनेवाले व्यक्ति को इस ठगी का पता चलने से उसने थाना में शिकायत करने पर पुलिस ने ऐसे दो जमीन दलालों को गिरफ्तार कर मंगलवार को कोर्ट चालान किया है. जानकारी के अनुसार झीरपानी थाना अंतर्गत कोयलनगर सी ब्लाॅक निवासी संजीव कुमार नायक ने 24.10.2025 को रात 10.00 बजे झीरपानी थाना में शिकायत दर्ज करायी थी, जिसमें आरोप लगाया था कि विजय केतन राउतराय व वीरेंद्र नायक ने झीरपानी थाना के पीछे स्थित सरकारी जमीन दिलाने का आश्वासन देकर ठगा है. उन्होंने झीरपानी थाना के पीछे स्थित सरकारी जमीन को अपने परिवार के सदस्यों के नाम पर दर्ज कराने के लिए इन दोनों को 4,85,000 रुपये (चार लाख पचासी हजार रुपये मात्र) का भुगतान किया है. इस मामले की जांच के दौरान यह पता चला कि आरोपियों ने शिकायतकर्ता के परिवार के सदस्यों के नाम पर यह सरकारी जमीन दिलाने के नाम पर जमीन के दस्तावेज में फर्जीवाड़ा किया था तथा उनसे ठगी की थी. जिससे पुलिस ने मंगलवार को इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट चालान किया. गिरफ्तार आराेपियों में वीरेंद्र नायक (32) जाजपुर जिले के धर्मशाला थाना अंचल के जारका, अचेतपुर का मूल निवासी है तथा वर्तमान राउरकेला पुलिस जिला के ब्राह्मणी तरंग थाना अंतर्गत दांडियापाली, दयानंद नगर स्थित विवान हाईट थ्री ई में रहता है. दूसरा आराेपी विजय केतन राउतराय (52) झीरपानी थाना अंतर्गत कोयलनगर के बी ब्लाॅक का निवासी है. उनके पास से दो मोबाइल फोन, संबंधित व्यक्तियों और शिकायतकर्ता के खाता विवरण तथा शिकायतकर्ता परिवार के नाम पर सरकारी भूमि के निपटान से संबंधित जाली दस्तावेज बरामद किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है