Jharsuguda News : वेदांता टाउनशिप में अधिकारी के घर चोरी, लाखों के आभूषण ले उड़े अपराधी
वेदांता कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी कमल देवांग तीन-चार दिनों से टाउनशिप में नहीं थे
Jharsuguda News : झारसुगुड़ा की वेदांता परियोजना टाउनशिप में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बावजूद अपराधियों ने एक अधिकारी के घर से लाखों रुपये के सोना के गहने चुरा लिये. बुधवार को अधिकारी घर लौटे, तो उन्हें चोरी का पता चला. जिसके बाद उन्होंने बड़माल थाना में शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के मुताबिक, वेदांता कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी कमल देवांग तीन-चार दिनों से टाउनशिप में नहीं थे. बुधवार को वे लौटे, तो क्वार्टर से चोरी होने की जानकारी मिली. उन्होंने बड़माल थाना में शिकायत दर्ज करायी है. थाना अधिकारी राजेंद्र सियाल ने बताया कि संबंधित अधिकारी की शिकायत पर बड़माल पुलिस मामले की जांच में जुटी है. कितने के आभूषण चोरी हुए हैं, फिलहाल इसका अनुमान नहीं लगाया जा सका है. निजी सुरक्षा एजेंसी की कार्यशैली पर उठ रहे सवाल झारसुगुड़ा वेदांत परियोजना की टाउनशिप की सुरक्षा की जिम्मेदारी एक निजी एजेंसी के जिम्मे है. टाउनशिप में प्रवेश करने के लिए किसी भी व्यक्ति को गेट पर सुरक्षाकर्मी को अपना पहचान पत्र और गेट पास दिखाना पड़ता है. ऐसे में सुरक्षा घेरा तोड़कर चोरों ने क्वार्टर में घुसकर इस घटना को कैसे अंजाम दिया, इसने कई सवाल खड़े किये हैं. खासकर कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी के क्वार्टर से लाखों रुपये से अधिक का आभूषण चोरी होने के बाद निजी सुरक्षा एजेंसी के काम पर सवालिया निशान लग गया है. अब तक टाउनशिप में अधिकारी और अन्य कर्मचारी खुद को सुरक्षित महसूस कर रहे थे, लेकिन इस घटना ने उनमें असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है. निजी सुरक्षा एजेंसी के काम की समीक्षा कर एजेंसी के मुखिया और कार्यरत सुरक्षाकर्मियों को पुलिस जांच के दायरे में लाये जाने की मांग की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
