Rourkela News : 1800 मीटर जमीन अधिग्रहण के पेच में फंसी 12.8 करोड़ की आठ किमी सड़क
विशेष ग्राम सभा से लेकर जिला प्रशासन की जन सुनवाई में शिकायत के बाद भी नहीं निकला नतीजा
Rourkela News : बिरमित्रपुर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मिटकुंदुरी-खुंटगांव का सड़क निर्माण का मुद्दा फिर गरमा गया है. ग्रामीण विकास विभाग और प्रशासन की उदासीनता के कारण यह परियोजना वर्षों से अधूरी पड़ी हुई है. आठ किलोमीटर मीटर लंबी इस सड़क के निर्माण में 1800 मीटर पर भूमि अधिग्रहण बाधक बन रहा है.
दस माह में बननी थी सड़क, बीत गये दो साल :
दो साल पहले 12.5 करोड़ रुपये की लागत से 8 किलोमीटर लंबी सड़क का निर्माण शुरू हुआ था. आठ से दस महीने में इसका कार्य पूरा करना था. लेकिन जब काम अंतिम चरण में पहुंचा तो कुछ जमीन मालिकों ने शिकायत की कि सड़क के दोनों ओर उनकी जमीन सड़क की जद में आ रही है. स्थानीय राजस्व निरीक्षक ने आकर भूमि सर्वेक्षण करवाया तो पता चला कि मिटकुंदुरी और खुंटगांव के बीच निर्माणाधीन सड़क पर 68 लोगों की जमीन का अतिक्रमण हो रहा था. इस वजह से जमीन मालिकों ने काम रुकवा दिया. नतीजतन 1800 मीटर तक रोड नहीं बन पा रही है. जमीन अधिग्रहण के पेच के कारण इस सड़क पर 1800 मीटर तक स्थिति काफी खराब हो चुकी है. सड़क के बाईं ओर एक से दो फीट के गड्ढे हैं और बीच में गड्ढे बन गये हैं. इस सड़क पर आये दिन दुर्घटनाएं होती रहती हैं. झीरपानी-मिंटकुदरी को जोड़ने वाले झीरपानी में कोयल नदी पर पुल बनने के बाद उस सड़क पर प्रतिदिन हजारों वाहन चल रहे हैं. ऐसे में 1800 मीटर तक खराब सड़क खतरे की वजह बनती जा रही है. इस समस्या के समाधान के लिए हाल ही में खुंटगांव पंचायत में सरपंच सुमित्रा ओराम की अध्यक्षता में विशेष ग्राम सभा हुई थी. इसमें जमीन मालिक, ठेकेदार और सरकारी अधिकारी मौजूद रहे, लेकिन समाधान नहीं निकला. बताया जाता है कि जमीन मालिकों ने जमीन के बदले ज्यादा पैसे की मांग की थी. इसके बाद 11 अगस्त को नुआगांव में आयोजित जिलापाल की जन शिकायत सुनवाई में नुआगांव प्रखंड के 10 से अधिक सरपंचों और जिला परिषद सदस्यों ने जिलापाल को लिखित शिकायत भी दी थी. इस बीच दो महीने बीत गये,लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है. इस वजह से लोक निर्माण विभाग ने काम स्थगित कर दिया है व इसकी फाइल भी बंद कर दी है.::::::
कोट:इस सड़क के निर्माण में जमीन अधिग्रहण की समस्या बाधक बनी है. इसका समाधान नहीं हो पाने के कारण हमने विभागीय अधिकारी को लिखित में सूचित कर सड़क कार्य की फाइल रुकवा दी है. जब तक जमीन अधिग्रहण का काम नहीं होगा, तब तक कार्य स्थगित रहेगा.
– संदीप सेनापति, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
