Sambalpur News: मातृभाषा में शिक्षा समय की आवश्यकता : धर्मेंद्र प्रधान

Sambalpur News: संबलपुर विश्वविद्यालय के 35वें दीक्षांत समारोह में राज्यपाल, केंद्रीय शिक्षा मंत्री व राज्य के कई मंत्री शामिल हुए.

By BIPIN KUMAR YADAV | September 13, 2025 11:38 PM

Sambalpur News: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शनिवार को संबलपुर विश्वविद्यालय के 35वें दीक्षांत समारोह में शिरकत करते हुए कहा कि मातृभाषा में शिक्षा समय की आवश्यकता है. संबलपुर विश्वविद्यालय का ओड़िशा के लोगों की समृद्धि और विकास पर ध्यान देना अत्यंत आवश्यक है. उन्होंने विश्वविद्यालयों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि शिक्षा प्रणाली अधिक गुणात्मक और व्यावहारिक बने, जिससे राज्य और देश दोनों को लाभ हो.

शिक्षा व अनुसंधान में विश्वविद्यालय के योगदान की सराहना की

विवि के ज्योति विहार कैंपस में आयोजित समारोह में ओड़िशा के राज्यपाल डॉ हरिबाबू कंभमपति, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज, कौशल विकास और व्यावसायिक शिक्षा मंत्री संपद स्वांई, पंचायतीराज मंत्री रवि नारायण नायक तथा संबलपुर विधायक जय नारायण मिश्रा सहित अन्य गणमान्य उपस्थित थे. केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर डिग्री और पदक प्राप्त छात्रों तथा शोधकर्ताओं को बधाई दी और विश्वविद्यालय की शिक्षा व अनुसंधान में लगातार योगदान की सराहना की. उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय और अन्य शिक्षण संस्थान जैसे आइआइएम, गंगाधर मेहेर विश्वविद्यालय, बुर्ला मेडिकल कॉलेज, वीसूट एवं चिपिलिमा कैंपस और ओपन यूनिवर्सिटी के माध्यम से संबलपुर अब ओडिशा का दूसरा प्रमुख शिक्षा केंद्र बन चुका है. उन्होंने कहा कि संबलपुर विश्वविद्यालय को डबल इंजन सरकार के माध्यम से 157 करोड़ रुपये प्रदान किये गये हैं, जिनमें 100 करोड़ रुपये एआइ लैब और ई-लाइब्रेरी के लिए तथा राज्य बजट से 47 करोड़ रुपये विभिन्न विकास कार्यों के लिए आवंटित किये गये हैं. मंत्री ने कहा कि विश्वविद्यालय न केवल शिक्षा के क्षेत्र में, बल्कि भाषा-आधारित राज्य निर्माण और ज्ञान आधारित अर्थव्यवस्था के विकास में भी अग्रणी भूमिका निभा रहा है.

राष्ट्रीय शिक्षा नीति में स्वतंत्र सोच और राष्ट्र के विकास पर जोर

धर्मेंद्र प्रधान ने मेकाले द्वारा भारत में लागू की गयी शिक्षा नीति की आलोचना करते हुए कहा कि वह केवल भारत को नीच बनाये रखने वाली प्रक्रिया थी, जबकि प्रधानमंत्री मोदी की नेतृत्व में नयी राष्ट्रीय शिक्षा नीति ने स्वतंत्र सोच और राष्ट्र के विकास पर जोर दिया है. उन्होंने कहा कि मातृभाषा में शिक्षा से छात्रों का क्रिटिकल थिंकिंग और बौद्धिक विकास होता है और यह विकसित संबलपुर, विकसित ओड़िशा और विकसित भारत की कल्पना को साकार करने में मदद करेगा. केंद्रीय मंत्री ने इस अवसर पर विश्वविद्यालय को राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने और छात्रों के सर्वांगीण विकास में योगदान देने वाला एक प्रमुख केंद्र करार दिया. उन्होंने सभी शिक्षकों, छात्रों और प्रशासन को इस दिशा में निरंतर प्रयास करने की प्रेरणा दी.

राज्यपाल, केंद्रीय मंत्री व राज्य के मंत्रियों ने किया मां समलेई का दर्शन

ओडिशा के राज्यपाल डॉ हरी बाबू कंभमपति, केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री सूर्यवंशी सूरज, कौशल विकास राज्य मंत्री संपद स्वांई, पंचायती राज मंत्री रवि नारायण नायक और अन्य गणमान्यों ने शनिवार सुबह समलेश्वरी मंदिर जाकर मां समलेई का दर्शन व पूजन किया. इस दौरान मां से राज्य के लोगों की सुख व समृद्धि की कामना की गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है