Rourkela News : ओडिशी, पश्चिम बंगाल का लोकनृत्य व झारखंड के आदिवासी नृत्य ने मन मोहा

-28वें वेदव्यास संगीत नृत्य महोत्सव का हुआ शानदार आगाज

By SUNIL KUMAR JSR | November 1, 2025 11:47 PM

Rourkela News :

28वें वेदव्यास संगीत-नृत्य महोत्सव का शनिवार को शानदार आगाज हुआ. राउरकेला इस्पात संयंत्र के मानव संसाधन विभाग के कार्यकारी निदेशक तरुण मिश्रा ने महोत्सव का उद्घाटन किया. मौके पर आरएसपी खान विभाग के कार्यकारी निदेशक एमपी सिंह और परियोजना विभाग के कार्यकारी निदेशक सुदीप पालचौधरी उपस्थित थे. अतिथियों ने वैदिक श्लोकों के उच्चारण और दीप प्रज्वलित कर भगवान जगन्नाथ को पुष्प अर्पित कर महोत्सव का औपचारिक उद्घाटन किया. वेदव्यास संगीत-नृत्य महोत्सव भंजा कला केंद्र द्वारा भंज सांस्कृतिक फाउंडेशन और राउरकेला इस्पात संयंत्र के सहयोग से खुले आकाश मंच पर आयोजित यह एक अंतरराष्ट्रीय शास्त्रीय संगीत, शास्त्रीय नृत्य और लोक नृत्य संगीत महोत्सव है

आरएसपी क्षेत्र में कला, साहित्य व संस्कृति के विकास के लिए हर संभव सहयोग करता रहेगा : तरुण मिश्रा

अपने संबोधन श्री मिश्र ने वेद व्यास संगीत-नृत्य महोत्सव को एक गरिमामय महोत्सव बताया और इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन के लिए भंज कला केंद्र की प्रशंसा की. राउरकेला इस्पात संयंत्र को ओड़िया संस्कृति का गौरव बताते हुए उन्होंने वादा किया कि आरएसपी क्षेत्र में कला, साहित्य और संस्कृति के विकास के लिए हर संभव सहयोग प्रदान करता रहेगा. इससे पहले, शंखनाद के बीच, अतिथियों का स्वागत पुष्प और चंदन अर्पित करके किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत भंज कला केंद्र के छात्रों द्वारा मधुर स्वर में ‘वंदे उत्कल जननी’ के गायन से हुई. शाम को शास्त्रीय और लोक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति हुई. शुरुआत में, भंज कला केंद्र के नर्तकों ने पद्मश्री गुरु श्री दुर्गा चरण रणबीर की नृत्य रचना पर आधारित और गुरु नीलाद्रि मोहंती द्वारा निर्देशित एक ओडिसी नृत्य नाटिका ‘जगन्नाथ अष्टकम’ तैयार की. ओडिशा के ईष्टदेव भगवान जगन्नाथ के चरणों में जगतगुरु शंकराचार्य के भक्तिमय अर्घ श्री जगन्नाथ अष्टकम की प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

पश्चिम बंगाल और झारखंड के कलाकारों ने झुमाया :

लोकनृत्य खंड में, पश्चिम बंगाल के भगवान शिव नटराज नृत्य संस्थान के कलाकारों ने वीरता का नृत्य, नटुआ लोकनृत्य प्रस्तुत किया. वीरता की परंपरा पर आधारित इस नृत्य को लोक नर्तकों ने खादी से अपने शरीर को रंगकर और एक विशेष धारणा पोशाक पहनकर संगीत की धुन पर प्रस्तुत किया. अंत में, झारखंड राज्य के कलाकारों ने आदिवासी लोकनृत्य झूमा का प्रदर्शन किया जिसने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया. पारंपरिक संगीत और गायन के मेल ने प्रदर्शन को विशेष रूप से रोचक बना दिया. उल्लेखनीय है कि संस्कृति विभाग, ओडिशा सरकार, राउरकेला इस्पात संयंत्र, भांजा सांस्कृतिक फाउंडेशन, ईजेडसीसी, भारतीय स्टेट बैंक, नाल्को, एमसीएल और कई बड़ी कंपनियां इस प्रतिष्ठित नृत्य महोत्सव को सहयोग दे रही हैं.

अपने स्वागत भाषण में भंज कला केंद्र के अध्यक्ष और आरएसपी आरएमएचपी विभाग के सीजीएम शुभशंकर रायचौधरी ने भंज कला केंद्र की शानदार यात्रा और ओडिसी संगीत, ओडिसी नृत्य और पारंपरिक लोक नृत्य के प्रचार में इसके योगदान का उल्लेख किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है