Sambalpur News : संबलपुर एसपी मुकेश कुमार भामू के निर्देश पर पुलिस जिले में अवैध ड्रग्स की तस्करी के खिलाफ अभियान चला रही है. इसी के तहत जमनकिरा पुलिस को बड़ी सफलता मिली. रविवार को जमनकिरा थाने में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में कुचिंडा एसडीपीओ प्रदीप कुमार दास ने बताया कि पिछले दो महीने से जिले में बड़ी मात्रा में ड्रग्स की तस्करी होने की सूचना पुलिस को थी. 17 जनवरी को दोपहर 1:30 बजे जमनकिरा थाने की एक टीम एनएच-53 के चेपटम्बा इलाके में पेट्रोलिंग कर रही थी. इसी दौरान गांजा की एक बड़ी खेप की तस्करी की सूचना मिली. जांच तेज करने के बाद उसी रास्ते से गुजर रही एक सिल्वर कार को पुलिस टीम ने रोका तो उसमें से दो प्लास्टिक बैग में 25 किलो 450 ग्राम गांजा मिला. वजन से पता चला कि एक प्लास्टिक बैग में 16 किलो 500 ग्राम और दूसरे बैग में 8 किलो 950 ग्राम गांजा था. एसडीपीओ ने बताया कि कार दीपक पांडे चला रहा था. मौके से चार गांजा तस्करों क्रमश: विश्रामपुर के रोशन सिंह (24), तिवारीगली का दीपक पांडे (22), धनुपाली थाना का मोतीझरन निवासी मो दानिश (20) और विश्रामपुर थाना के दुर्गापाली के साक्की बगरती (30) को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए थाने लाया गया. पूछताछ में तस्करों ने बताया कि कोलकाता से देवगढ़ और बदरमा होते हुए संबलपुर तक गांजा तस्करी की जा रही थी. गांजा तस्करी में इस्तेमाल की गयी गाड़ी, एक लाख रुपये नकद जिसमें 200 और 500 रुपये के नोट शामिल हैं, अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड और 5 एंड्रॉयड मोबाइल जब्त किये हैं. आगे की जांच में पता चलेगा कि वे किसी और मामले में शामिल हैं या नहीं. जमनकिरा पुलिस ने मामला दर्ज किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
