राइफल, पिस्तौल व गोली के साथ दो युवक गिरफ्तार

मुफस्सिल थाना अंतर्गत न्यू कॉलोनी टुंगरी स्थित ओम कुमारी नर्सिंग होम के ऊपरी तल्ले पर सोमवार शाम छापेमारी कर पुलिस ने अवैध राइफल, पिस्टल, जिंदा गोली, मोबाइल व अन्य सामग्री के साथ सात युवकों को हिरासत में ले लिया

By Prabhat Khabar Print Desk | June 10, 2020 1:37 AM

चाईबासा : मुफस्सिल थाना अंतर्गत न्यू कॉलोनी टुंगरी स्थित ओम कुमारी नर्सिंग होम के ऊपरी तल्ले पर सोमवार शाम छापेमारी कर पुलिस ने अवैध राइफल, पिस्टल, जिंदा गोली, मोबाइल व अन्य सामग्री के साथ सात युवकों को हिरासत में ले लिया. थाना में पूछताछ के बाद पांच युवकों को छोड़ दिया गया. जबकि दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.

गिरफ्तार युवकों में न्यू कॉलोनी टुंगरी निवासी अतिश रितेश कुल्लू (32) व मनीष रूमूल सवैंया (29) शामिल है. पुलिस ने बताया कि सोमवार शाम को सूचना मिली कि न्यू कॉलोनी टूंगरी स्थित ओम कुमारी बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर पर कुछ युवक अवैध हथियार रखे हुए हैं, जिससे लोगों को डराने- धमकाने का काम करते हैं.

इसके बाद थाना में सनहा दर्ज करायी गयी. सनहा दर्ज होने के बाद पुलिस ने एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. इसके बाद टीम नेवटिया फ्लैट न्यू कॉलोनी पहुंची. मनीष रूमूल सवैंया ने फ्लैट में एक कमरा किराये पर ले रखा था. इसमें श्री सवैंया के साथ अतीश रितेश कुल्लू रह रहे थे.

उनके कमरे की विधिवत तलाशी ली गयी, तो अवैध राइफल, पिस्टल, जिंदा गोली व अन्य सामान बरामद किया गया. दिनभर युवकों के परिजन व अन्य लोगों थाना से छोड़ने की पैरवी कर रहे थे. पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि यहां शरारती तत्व के युवकों का जमावड़ा रहता है और शोर-शराबा करते हैं. इससे आसपास के लोगों को काफी परेशानी होती है. वहीं पुलिस ने मकान के केयरटेकर को भी हिरासत पर लिया था.

posted by : Pritish Sahay

Next Article

Exit mobile version