पिता को अंतिम विदाई भी न दे सका बेटा, पश्चिमी सिंहभूम में चलती ट्रेन से गिरकर युवक की दर्दनाक मौत

Jharkhand Train Accident: झारखंड में दर्दनाक हादसा हुआ है. पिता के निधन की खबर सुनकर घर लौट रहे युवक की चलती ट्रेन से गिरकर मौत हो गयी है. उनका शव बड़ाबाम्बो–चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बीच ट्रैक पर मिला. पुलिस ने आधार कार्ड से उनकी पहचान की है.

By Sameer Oraon | October 31, 2025 5:41 PM

Jharkhand Train Accident, खरसावां, (शचिंद्र कुमार दाश): चक्रधरपुर रेल मंडल के बड़ाबाम्बो और चक्रधरपुर रेलवे स्टेशन के बीच पारिया नाला के समीप शुक्रवार सुबह एक युवक का क्षत-विक्षत शव रेलवे ट्रैक पर मिला. मृतक की पहचान कुचाई प्रखंड के तिलोपदा पंचायत अंतर्गत जुगीडीह गांव निवासी रमेश चित्रकार (46) के रूप में की गयी है. सुबह करीब 6 बजे पारिया गांव के कुछ लोगों ने ट्रैक पर पड़ा शव को देखा और तुरंत आमदा ओपी पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही ओपी पुलिस और चक्रधरपुर रेलवे पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, सरायकेला भेज दिया.

Also Read: Heavy Rain Alert: झारखंड में बदला-बदला सा है मौसम का मिजाज, भारी बारिश का येलो अलर्ट

पिता की मौत की खबर सुनकर लौट रहा था घर उसी वक्त हुआ हादसा

शव बुरी तरह क्षत-विक्षत होने के कारण पहचान करना मुश्किल था. तलाशी के दौरान पुलिस को मृतक की जेब से आधार कार्ड मिला, जिससे उसकी पहचान रमेश चित्रकार के रूप में हुई. जांच में पता चला कि रमेश मजदूरी के लिए रायगढ़ गया हुआ था. गुरुवार को उसके पिता दशरथ चित्रकार का निधन हो गया. पिता की मौत की खबर सुनते ही रमेश रायगढ़ से किसी ट्रेन में सवार होकर घर लौट रहा था. घर लौटने के दौरान ही वह चलती ट्रेन से गिर पड़ा और उसकी मौत हो गयी.

Also Read: झारख‍ंड के पूर्व मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव को नयी जिम्मेदारी, कांग्रेस की इस कमेटी में हैं अध्यक्ष समेत छह सदस्य