जन परिचय सभा के लिए 7 को कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगी आजसू

चाईबासा : आजसू पार्टी जिला समिति की बैठक शनिवार को परिसदन में जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी ने प्रथम चरण में तांतनगर प्रखंड में हुए जन परिचय कार्यक्रम की समीक्षा की. अगले चरण में होनेवाली जन परिचय सभा को सफलतापूर्वक संचालित करने की रणनीति बनायी गयी. जन परिचय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2017 12:28 AM

चाईबासा : आजसू पार्टी जिला समिति की बैठक शनिवार को परिसदन में जिला अध्यक्ष सिद्धार्थ शंकर महतो की अध्यक्षता में हुई. बैठक में पार्टी ने प्रथम चरण में तांतनगर प्रखंड में हुए जन परिचय कार्यक्रम की समीक्षा की. अगले चरण में होनेवाली जन परिचय सभा को सफलतापूर्वक संचालित करने की रणनीति बनायी गयी. जन परिचय सभा को कैसे संचालित करना है,

इसे लेकर 7 जून को प्रशिक्षण देने की बात कही गयी. 7 जून को चाईबासा, मझगांव व जगन्नाथपुर विधानसभा स्तर पर प्रशिक्षण चाईबासा परिसदन में सुबह नौ बजे से दिया जायेगा. इसी दिन दोपहर दो बजे से चक्रधरपुर विश्रामागार में चक्रधरपुर और मनोहरपुर विधानसभा स्तर का प्रशिक्षण दिया जायेगा.

प्रशिक्षण कार्यक्रम में विधानसभा स्तर के सभी प्रखंड अध्यक्ष, सचिव, जिला सदस्य, केंद्रीय सदस्य के अलावा जन परिचय सभा के चयनित नेतृत्वकर्ता एवं प्रत्येक गांव के दो-दो मोबलाइजर भाग लेंगे. इस अवसर पर केंद्रीय सदस्य अजय महतो, सुभाष पाट पिंगुवा, गोविंद कोंडाकेल, नंदलाल बिरूवा, रामलाल मुंडा, महेंद्रनाथ लागुरी, जयराम हेस्सा, चंद्रमोहन सिंकु, सियाराम हेंब्रम आदि उपस्थित थे.