सारंडा जंगल में आईईडी ब्लास्ट, कोबरा बटालियन के 2 जवान घायल
IED Blast in Saranda: झारखंड के सारंडा जंगल में फिर आईईडी ब्लास्ट हुआ है. ब्लास्ट की चपेट में आने से सुरक्षा बल के 2 जवान घायल हो गये हैं. दोनों को एयरलिफ्ट कर रांची लाया जा रहा है. दोनों जवान कोबरा बटालियन में तैनात हैं. घटना छोटानागरा थाना क्षेत्र के बलिबा गांव के पास हुई है. इस विस्फोट के बाद ग्रामीणों को सतर्क कर दिया गया है. उनसे अपील की गयी है कि वे घने जंगलों में न जायें.
Table of Contents
IED Blast in Saranda| मनोहरपुर (पश्चिमी सिंहभूम), राधेश सिंह : पश्चिमी सिंहभूम जिले के सारंडा जंगल में नक्सलियों ने फिर से सुरक्षा बलों को निशाना बनाया है. सर्च ऑपरेशन के दौरान छोटानागरा थाना क्षेत्र के बलिबा गांव के पास नक्सलियों द्वारा पहले से बिछाये गये आईईडी में विस्फोट हो गया. विस्फोट की चपेट में आने से कोबरा बटालियन 209 के 2 जवान गंभीर रूप से घायल हो गये. पहला ब्लास्ट पौने 2 बजे हुआ. विस्फोट में घायल जवान को रेस्क्यू करते समय करीब सवा तीन बजे आईईडी ब्लास्ट हो गया, जिसमें 2 लोग घायल हो गये. किसी ग्रामीण के घायल होने की सूचना नहीं है.
अलख दास का रेस्क्यू करने पहुंचे नारायण दास भी हुए घायल
आईईडी ब्लास्ट में घायल जवानों के नाम अलख दास और नारायण दास हैं. नारायण दास उस वक्त घायल हो गये, जब वह अलख दास को बचाने के लिए पहुंचे थे. पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी अमित रेणु ने घटना की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि विस्फोट उस वक्त हुआ, जब सुरक्षा बल के जवान जंगल में नक्सल विरोधी अभियान पर निकले थे.
घायल जवानों को रांची ले जाने की तैयारी
कोबरा बटालियन 209 के घायल जवानों को प्राथमिक उपचार के बाद एयरलिफ्ट कर रांची ले जाने की तैयारी की जा रही है. सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी है. सर्च ऑपरेशन को और तेज कर दिया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
IED Blast in Saranda: नक्सलियों के खिलाफ जारी है सुरक्षा बलों का अभियान
घटना ऐसे समय हुई है, जब सारंडा जंगल में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाये जा रहे हैं. हाल ही में सुरक्षा बलों को कई बड़ी सफलताएं मिली हैं. दूसरी तरफ, नक्सलियों ने जगह-जगह आईईडी बिछा रखे हैं, ताकि उनकी तलाश में आने वाले सुरक्षा बल के जवान उसकी चपेट में आ जायें. तमाम सतर्कता के बावजूद सारंडा में आईईडी विस्फोट की घटनाएं हो रहीं हैं.
प्रशासन की ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील
पश्चिमी सिंहभूम जिला प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल में ज्यादा अंदर तक न जायें. अगर वे जाते हैं, तो सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें. सुरक्षा बलों का कहना है कि नक्सलियों को जड़ से खत्म करने के लिए सर्च ऑपरेशन जारी रहेगा.
इसे भी पढ़ें
सारंडा में फिर आईईडी ब्लास्ट, पत्ता चुन रही 18 साल की युवती फूलो 20 फुट ऊपर उड़ी, मौत, 2 अन्य घायल
