पुलिस बनकर लूटते थे मोबाइल, सात धराये

चाईबासा में मोबाइल चोरी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़ चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में चोरी, छिनतई व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक अंतराज्यीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गिरोह के सदस्य पुलिस बनकर लोगों से मोबाइल लूटते थे. मोबाइल चोरी कर खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को बुधवार […]

By Prabhat Khabar Print Desk | May 26, 2017 5:38 AM

चाईबासा में मोबाइल चोरी करनेवाले गिरोह का भंडाफोड़

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले में चोरी, छिनतई व लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक अंतराज्यीय गिरोह का पुलिस ने भंडाफोड़ किया है. गिरोह के सदस्य पुलिस बनकर लोगों से मोबाइल लूटते थे. मोबाइल चोरी कर खरीद-बिक्री करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को बुधवार की रात गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से 14 मोबाइल फोन व 20,245 रुपये नगद बरामद किया गया है. 35 सदस्यीय गिरोह के अन्य 28 लोगों की तलाश की जा रही है.
इस संबंध में डीएसपी प्रकाश सोय ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में मो इम्तियाज, मो मुन्ना उर्फ जावेद (दोनों गरीब कॉलोनी चाईबासा के), चंदन मछुवा उर्फ बुतरू मछुवा (छोटा नीमडीह), अजय कुमार सिंह (रेलवे स्टेशन स्थित सिंह होटल), विजय कुमार साव (टाटा रोड खप्परसाई), सुबोध कुमार व पिंटू कुमार साव (दोनों जिला स्कूल रोड लकड़ी टाल) शामिल है. अजय सिंह के पास से 19,920 रुपये नकद और विजय कुमार साव के पास से 325 रुपये मिले. अजय ने कबूल किया कि उसने यह राशि चोरी के मोबाइल बेचकर जमा की थी.
जमशेदपुर का एक चोर दंपती हर मंगलवार को चाईबासा आता है
डीएसपी के मुताबिक पूछताछ में कुल 35 चोरों के नाम सामने आये है. बाकी के 28 लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. उन्होंने बताया कि जमशेदपुर से एक बोलेरो में चोर दंपती प्रत्येक मंगलवार को चाईबासा आते हैं. उनकी गिरफ्तारी की तैयारी चल रही है.
गिरफ्तार मुन्ना उर्फ जावेद तथा मो इम्तियाज पहले चाईबासा में चोरी करते थे. धीरे-धीरे ये चक्रधरपुर से राउरकेला जानेवाली ट्रेनों में छिनतई व मोबाइल चोरी करने लगे. दोनों ने अब तक 10 हजार से ज्यादा चोरी की है. टाटा, जामदा, मझगांव, हल्दीपोखर, सीनी आदि क्षेत्रों से मोबाइल चोरी व छिनतई करने के लिये चाईबासा आते हैं.
उनके द्वारा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, मंगलाहाट आदि भीड़-भाड़ वाली जगहों पर घटना को अंजाम दिया जाता है. एसपी अनीश गुप्ता के निर्देश पर एक टीम का गठन कर छापेमारी की गयी.
टीम का नेतृत्व पुलिस उपाधीक्षक श्री सोय कर रहे थे. टीम में सदर थाना प्रभारी सुनील कुमार तिवारी, मुफ्फसिल थाना प्रभारी दिग्विजय सिंह, पुलिस अवर निरीक्षक प्रदीप कुमार महतो, सअनि हरेराम सिंह, सअनि धीरेंद्र कुमार सिंह, दिलीप कुमार तिवारी नेमतुल्लाह खां, विनोद कुमार सिंह, मुकेश कुमार सिंह, निमय कुमार सिंह, ईवेनेशर अहमद खां शामिल थे.
होटल में खपाते थे चोरी का माल
गिरफ्तार चोरों ने कबूल किया कि वे चाईबासा, जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावां सहित अन्य शहरों में मोबाइल चोरी व लूट करते थे. वहीं चोरी का माल रेलवे स्टेशन स्थित सिंह होटल के मालिक अजय सिंह के पास बेचते थे. अजय सिंह चोरी का माल अन्य लोगों को बेचता था. अजय ने बताया कि अबतक उसने चोरी के करीब 40 मोबाइल फोन खपाये हैं.

Next Article

Exit mobile version