नया फीडर तैयार करने में लगेगा तीन माह का समय
चाईबासा : जिले में चल रहे बिजली संकट पर डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने कहा कि अधिक लोड होने के कारण परेशानी हो रही है. सदर बाजार की बिजली सप्लाई में यही दिक्कत है. लोड के कारण बिजली तार टूट रहे हैं. उसे बनाने में समय लग रहा है. सदर बाजार फीडर से लोड कम […]
चाईबासा : जिले में चल रहे बिजली संकट पर डॉ शांतनु कुमार अग्रहरी ने कहा कि अधिक लोड होने के कारण परेशानी हो रही है. सदर बाजार की बिजली सप्लाई में यही दिक्कत है. लोड के कारण बिजली तार टूट रहे हैं. उसे बनाने में समय लग रहा है. सदर बाजार फीडर से लोड कम करने के लिए नया फीडर बनाने का निर्णय लिया गया है. नये फीडर बनने में कम से कम तीन माह का समय लगेगा. तबतक उन्होंने लोगों से बिजली खपत कम करने का अनुरोध किया है.
खासकर पिकआवर में अधिक खपत वाले उपकरण न चलायें. बिजली जाने के बाद उपकरणों का स्विच बंद रखें. वे बुधवार को बिजली समस्या को लेकर प्रेसवार्ता को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने बताया कि फिलहाल सदर बाजार फीडर में साढ़े पांच से 5 मेगावाट बिजली की खपत है. गर्मी में खपत
बढ़ गयी है.
अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ चलेगा अभियान
डीसी ने कहा कि अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ अभियान चलेगा. जिन लोगों ने अपने लोड एसेसमेंट की जानकारी विभाग को नहीं दी है, उनके खिलाफ कार्रवाई होगी. उन्होंने कहा कि बिजली कर्मचारियों की हड़ताल के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा है. बिजली कर्मचारियों की हड़ताल खत्म हो गयी है. व्यवस्था में जल्द सुधार होगा.
