नप ने 50 माइक्रोन से पतले
पॉलीथिन पर लगाया प्रतिबंध... चक्रधरपुर. बिक्री करते पकड़े जाने पर पांच हजार जुर्माना प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद कार्यालय परिसर में नगर अध्यक्ष कृष्ण देव साह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के अलावे वार्ड पार्षद मौजूद […]
पॉलीथिन पर लगाया प्रतिबंध
चक्रधरपुर. बिक्री करते पकड़े जाने पर पांच हजार जुर्माना
प्लास्टिक का उपयोग न करने के लिए जागरुकता अभियान चलाने का निर्णय
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर नगर पर्षद कार्यालय परिसर में नगर अध्यक्ष कृष्ण देव साह की अध्यक्षता में एक बैठक हुई. बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार के अलावे वार्ड पार्षद मौजूद थे. बैठक में निर्णय लिया गया कि 8 मई से प्लास्टिक के व्यवहार, इसकी व्यापकता तथा होने वाले दुष्प्रभावों को लेकर चक्रधरपुर में जागरूकता अभियान चलाया जायेगा. प्लास्टिक बेचने पर प्रतिबंध लगाया जायेगा. प्लास्टिक का उपयोग न हो इसके लिये क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रचार अभियान चलेगा.
कार्यपालक पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा कि प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन नियमावली 2016 के उल्लंघन करने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. राज्य प्रदूषण नियंत्रण परिषद के अनुसार 50 माइक्रोन से पतले प्लास्टिक का प्रयोग अवैध है. प्रतिबंध के बावजूद प्लास्टिक बिक्री करते पकड़े जाने पर पांच हजार रुपये जुर्माना व छह माह की सजा होगी. उन्होंने कहा कि व्यापारियों से अपने व्यापार में प्लास्टिक का व्यवहार नहीं करेंगे इसके लिये शपथ पत्र लिया जायेगा.
नगर पर्षद अध्यक्ष श्री साह ने कहा कि प्लास्टिक मुक्त झारखंड अभियान के तहत चक्रधरपुर के लोगों को प्लास्टिक से होने वाली दुष्प्रभाव की जानकारी दी जायेगा. 8 मई से चक्रधरपुर में लगातार जागरूकता अभियान चलेगा. इस मौके पर मुख्य रूप से दिनेश जेना, नंदू बारला, प्रीति होरो, राफिद अंसारी, मायारानी मल, अंजू देवी, राजा प्रसाद, लीला प्रसाद समेत काफी संख्या में वार्ड पार्षद मौजूद थे.
नप अध्यक्ष के राशन कार्ड को लेकर उपायुक्त को लिखा पत्र: चक्रधरपुर नगर पर्षद अध्यक्ष केडी साह ने उपायुक्त को पत्र लिख कर सफेद राशन कार्ड निर्गत करने की मांग की है. पत्र में कहा कि चक्रधरपुर के 23 वार्ड के पार्षदों ने अपने अपने वार्डवासियों का सफेद राशन कार्ड निर्माण संबंधी आवश्यक दस्तावेज के साथ प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी को आवेदन पत्र समर्पित किया था.
प्रतिदिन शहरवासी सफेद कार्ड की जानकारी लेने नगर पर्षद कार्यालय पहुंचते हैं. जानकारी के अभाव में लोगों को मंतव्य देने में परेशानी हो रही है. सफेद राशन कार्ड निर्गत करने की दिशा में आवश्यक कार्रवाई करने की मांग किया है.
