दपू रेलवे के बेस्ट अवार्ड के लिए एमएचएसएस स्कूल का हुआ चयन

चक्रधरपुर : सभी गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर चक्रधरपुर के एमएचएसएस स्कूल (इएम) को दक्षिण पूर्व रेलवे का बेस्ट स्कूल अवार्ड के लिये चयन किया गया है. यह अवार्ड सीपीओ आठ मई को गार्डेनरीच में आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह में प्रदान करेंगे. जबकि एमएचएसएस खड़गपुर के प्राचार्य जयशंकर तांती को बेस्ट प्राचार्य एवं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2017 12:33 AM

चक्रधरपुर : सभी गतिविधियों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर चक्रधरपुर के एमएचएसएस स्कूल (इएम) को दक्षिण पूर्व रेलवे का बेस्ट स्कूल अवार्ड के लिये चयन किया गया है. यह अवार्ड सीपीओ आठ मई को गार्डेनरीच में आयोजित होने वाले वार्षिक समारोह में प्रदान करेंगे. जबकि एमएचएसएस खड़गपुर के प्राचार्य जयशंकर तांती को बेस्ट प्राचार्य एवं बंडामुंडा के दिनेश कुमार साहु,

खड़गपुर के हरिचरण पति, आद्रा के विजोन कांति मंडल व सांतरागाछी की पल्लवी दत्ता को बेस्ट टीचर के लिये चयनित किया गया. वहीं एमएचएसएस चक्रधरपुर की छात्रा नेहा कुमारी व एमएचएसएस बंडामुंडा के विमल कुमार पाणिग्राही, एमएचएसएस खड़गपुर के निलेश चंद्रा, बीएचएसएस आद्रा के प्रत्युस मुखर्जी, एमपीएस हटिया रांची के आकाश महतो, जीएचएसएस

खड़गपुर की विद्या कुमारी को बेस्ट स्टूडेंट का अवॉर्ड मिलेगा. यह जानकारी प्राचार्या पी गौरी ने दी.