अनुबंध पर बंद हो बहाली : महासंघ

मजदूर दिवस पर हुए कई कार्यक्रम, शहीदों को दी श्रद्धांजलि... चक्रधरपुर : सोमवार को चक्रधरपुर पथ निर्माण विभाग परिसर में शहीद मजदूरों को नमन कर झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया. मौके पर प्रदेश सचिव सदानंद होता ने कहा कि मजदूरों का शोषण रोकने के लिए अनुबंध पर बहाली बंद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 3, 2017 4:25 AM

मजदूर दिवस पर हुए कई कार्यक्रम, शहीदों को दी श्रद्धांजलि

चक्रधरपुर : सोमवार को चक्रधरपुर पथ निर्माण विभाग परिसर में शहीद मजदूरों को नमन कर झारखंड राज्य अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ द्वारा अंतराष्ट्रीय मजदूर दिवस मनाया गया. मौके पर प्रदेश सचिव सदानंद होता ने कहा कि मजदूरों का शोषण रोकने के लिए अनुबंध पर बहाली बंद होनी चाहिए. उन्होंने सर्वोच्च न्यायालय का हवाला देते हुए कहा कि सरकार विभिन्न विभागों में कार्यरत दैनिक वेतन भोगियों को को नियमित करे. मौके पर दुर्गा भुइयां, परेश नायक, संजय कुमार, वीर किशोर सिंहदेव, कृष्ण चंद्र गोप, सनातन हेंब्रम, नवकिशोर सिंहदेव, दीपक महंती, लालसिंह भूमिका, मोतीलाल गागराई, बाबूलाल दोंगो, संजय षाड़ंगी, प्रेम ठाकुर, भोला राम, सनातन मुखी, मानू टुडू, यतींद्र महतो अादि उपस्थित थे.