सांसद गिलु‍वा की रिश्तेदार की सड़क दुर्घटना में मौत

जीप से जा रही थीं सीकेपी, झपकी लगने से िगरीं... चाईबासा : सिंहभूम सांसद लक्ष्मण गिलुवा के नये घर के गृह प्रवेश कार्यक्रम में जा रहीं उनकी मौसी पंगला कुई सामड (65) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. चक्रधरपुर-टोकलो सड़क पर टोंकाटोली-बायहातु के बीच कमांडर जीप के किनारे बैठीं पंगला झपकी आने के कारण […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 30, 2017 5:20 AM

जीप से जा रही थीं सीकेपी, झपकी लगने से िगरीं

चाईबासा : सिंहभूम सांसद लक्ष्मण गिलुवा के नये घर के गृह प्रवेश कार्यक्रम में जा रहीं उनकी मौसी पंगला कुई सामड (65) की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. चक्रधरपुर-टोकलो सड़क पर टोंकाटोली-बायहातु के बीच कमांडर जीप के किनारे बैठीं पंगला झपकी आने के कारण सड़क पर गिर गयीं. उनके सिर व शरीर में गंभीर चोट आयी. गंभीर हालत में उन्हें पहले चक्रधरपुर और बाद में चाईबासा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी.
मृतका के पुत्र दांसड सामड ने बताया कि उनकी मां गांव के अन्य लोगों के साथ शनिवार की सुबह कुचाई से कमांडर जीप पर सवार होकर चक्रधरपुर जा रही थीं. वह वाहन के दरवाजे के पास बैठी थीं. दोपहर करीब 12 बजे टोंकाटोली-बायहातु के बीच झपकी आने के कारण वह वाहन से गिर गयीं. शाम पांच बजे चाईबासा सदर अस्पताल में उनकी मौत हो गयी. घटना की जानकारी सांसत समेत परिवार को दी गयी है.
इस संबंध में भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र नंदी ने बताया कि गृह प्रवेश की पूजा के बाद सांसद सुबह साढ़े नौ बजे चक्रधरपुर से मेदिनीनगर के लिए रवाना हो गये थे. उन्हें प्रदेश कार्यसमिति के कार्यक्रम में भाग लेना था. तीन बजे वह मेदिनीनगर पहुंचे. शाम करीब सात बजे तक वे बैठक में रहे. इसी बीच उन्हें साढ़े छह बजे घटना की जानकारी हुई. इससे वे काफी दु:खी हो गये. रविवार को प्रदेश कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक समाप्त होने पर वे चाईबासा लौटेंगे.
सांसद के गृह प्रवेश में शामिल होने कुचाई से आ रही थीं उनकी मौसी
मेदिनीनगर से आज लौटेंगे सांसद