गुवा : पूजा के बहाने मंदिर के पास बैठे प्रेमी जोड़े की पिटाई

गुवा : गुवा के कुसुम घाट स्थित शिव मंदिर के पास बैठे एक प्रेमी जोड़े की लोगों ने पिटाई कर दी. युवती गुवा के जाटा हाटिंग की बतायी जाती है, जबकि प्रेमी बड़बिल का रहने वाला है. घटना गुरुवार की रात साढ़े सात बजे की है. जानकारी के अनुसार दोनों पूजा करने के बहाने मंदिर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2017 12:47 AM

गुवा : गुवा के कुसुम घाट स्थित शिव मंदिर के पास बैठे एक प्रेमी जोड़े की लोगों ने पिटाई कर दी. युवती गुवा के जाटा हाटिंग की बतायी जाती है, जबकि प्रेमी बड़बिल का रहने वाला है. घटना गुरुवार की रात साढ़े सात बजे की है. जानकारी के अनुसार दोनों पूजा करने के बहाने मंदिर के पास बैठे हुए थे. पूछताछ के बाद लोग युवक की पिटाई करने लगे.

इस पर युवती उसके पक्ष में बोलने लगी, तब लोगों ने उसकी भी पिटाई कर दी. घटना की जानकारी पुलिस को भी दी गयी, लेकिन पुलिस नहीं पहुंची. स्थानीय लोगों ने बताया कि इससे पहले भी इन्हें यहां पकड़ा गया है. तब दोनों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया था.