19 से 26 तक काला बिल्ला लगा काम करेंगे केयू के शिक्षक

रांची में फुटाज की बैठक के बाद लिया गया निर्णय... कोल्हान विवि मुख्यालय में 26 अप्रैल को होगी तालाबंदी चाईबासा : ट्रेजरी से वेतन भुगतान के विरोध में कोल्हान विवि के शिक्षक व कर्मचारी 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. वहीं 26 अप्रैल को शिक्षक विवि मुख्यालय में धरना प्रदर्शन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 15, 2017 11:56 PM

रांची में फुटाज की बैठक के बाद लिया गया निर्णय

कोल्हान विवि मुख्यालय में 26 अप्रैल को होगी तालाबंदी
चाईबासा : ट्रेजरी से वेतन भुगतान के विरोध में कोल्हान विवि के शिक्षक व कर्मचारी 19 अप्रैल से 26 अप्रैल तक काला बिल्ला लगाकर कार्य करेंगे. वहीं 26 अप्रैल को शिक्षक विवि मुख्यालय में धरना प्रदर्शन कर तालाबंदी करेंगे. दो मई को कोल्हान विवि के सभी शिक्षक सामूहिक अवकाश पर रहते हुये मुख्यमंत्री आवास का घेराव करेंगे.
शनिवार को विवि शिक्षक संघ की बैठक में यह निर्णय लिया गया. वहीं शुक्रवार को रांची स्थित मारवाड़ी कॉलेज में हुई फुटाज की बैठक में बनी रणनीति पर विचार-विमर्श किया गया. टाकू अध्यक्ष डॉ रामप्रवेश ने कहा कि ट्रेजरी भुगतान को लेकर शिक्षकों में काफी रोष है. ट्रेजरी के माध्यम से वेतन भुगतान में काफी विलंब होता है. इसमें वेतन भुगतान में महीनों लग जाते है. शिक्षक इस बार आर पार की लड़ाई लड़ने का निर्णय लिया.