सुरक्षा का केंद्र बना सारंडा
चाईबासा : लोकसभा चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. चुनाव से पूर्व वांटेड अपराधियों की शिनाख्त तथा उनकी धरपकड़ तेजी से की जायेगी. सारंडा क्षेत्र में चल रहे ऑपरेशन को भी गति दी जायेगी. इस चुनाव में सारंडा क्षेत्र पर विशेष फोकस कर सुरक्षा मानक तैयार किये जायेंगे. बूथ तथा क्षेत्र के हिसाब से […]
चाईबासा : लोकसभा चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे. चुनाव से पूर्व वांटेड अपराधियों की शिनाख्त तथा उनकी धरपकड़ तेजी से की जायेगी. सारंडा क्षेत्र में चल रहे ऑपरेशन को भी गति दी जायेगी. इस चुनाव में सारंडा क्षेत्र पर विशेष फोकस कर सुरक्षा मानक तैयार किये जायेंगे. बूथ तथा क्षेत्र के हिसाब से सीआरपीएफ तथा जिला पुलिस बल के जवानों को लगाया जायेगा. ये निर्णय सोमवार को कोल्हान डीआइजी मो. नेहाल के चैंबर में आहूत बैठक में लिया गया.
संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों की तैयार प्रारंभिक सूची पर भी चर्चा की गयी. तय किया गया कि संवेदनशील व अतिसंवेदनशील बूथों पर कितनी संख्या में सीआरपीएफ व अन्य जवान लगाये जायेंगे. चुनाव में प्रत्याशियों द्वारा नामांकन करने के बाद अतिसंवेदनशील तथा संवेदनशील बूथों को घोषित किया जायेगा. बैठक में सीआरपीएफ डीआइजी अशोक साम्याल, चाईबासा एसपी नरेंद्र सिंह, पूर्वी सिंहभूम एसपी एवी होमकर, सरायकेला एसपी मदन मोहन उपस्थित थे.
