प्रतिभागी छात्रों को पहले ठहरायें, फिर दे कार्य सूची

केयू . चांसलर्स ट्रॉफी आयोजन समिति की बैठक... चाईबासा : प्रतिभागियों को रिसीव कर पहले टाटा कॉलेज व महिला कॉलेज में ठहराया जाये. उसके बाद उन्हें कार्य सूची उन्हें करा दी जाये. इसके अलावा वीआइपी को ठहरने के लिए वन विभाग, रुंगटा गेस्ट हाउस व टेक्नो इंडिया इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थान उपलब्ध करायें. कोल्हान विवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 14, 2017 5:51 AM

केयू . चांसलर्स ट्रॉफी आयोजन समिति की बैठक

चाईबासा : प्रतिभागियों को रिसीव कर पहले टाटा कॉलेज व महिला कॉलेज में ठहराया जाये. उसके बाद उन्हें कार्य सूची उन्हें करा दी जाये. इसके अलावा वीआइपी को ठहरने के लिए वन विभाग, रुंगटा गेस्ट हाउस व टेक्नो इंडिया इंजीनियरिंग कॉलेज में स्थान उपलब्ध करायें. कोल्हान विवि के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने यह निर्देश दिया है. उन्होंने गुरुवार को विश्वविद्यालय सभागार में चांसलर्स ट्रॉफी आयोजन समिति की बैठक की. आगामी 18 व 19 अप्रैल को विश्वविद्यालय की मेजबानी में इंटर यूनिवर्सिटी चांसलर्स ट्रॉफी आर्चरी एंड बास्केट बॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया है. इसके उदघाटन समारोह की मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति द्रौपदी मुर्मू होंगी.
केयू समेत चार कॉलेजों में 17 की छुट्टी रद्द: कुलपति ने कहा कि महिला कॉलेज, टाटा कॉलेज, जीसी जैन कॉमर्स कॉलेज व पीजी विभाग के अलावा विवि मुख्यालय भी 17 अप्रैल को खुला रहेगा. उस दिन की छुट्टी रद्द कर दी गयी है. कुलपति ने सभी सदस्यों के बीच जिम्मेदारी बांटी. कहा कि टीम भावना के साथ काम करें, इससे तैयारी आसान होगी. मैदान के चारों तरफ पेयजल की सुविधा उपलब्ध करायी जायेगी. प्रतिभागी छात्र-छात्राओं के अलावा अन्य विद्यार्थियों को भी पानी उपलब्ध इसका विशेष ध्यान रखा जाना है. बैठक में प्रतिकुलपति डॉ रंजीत सिंह, वीमेंस कॉलेज की प्राचार्या डॉ शुक्ला महंती, कुलसचिव डॉ एससी दास, सीसीडीसी डॉ जेपी मिश्रा, डॉ केएन प्रधान, प्रो कस्तुरी बोयपाई, प्रतिभा सिंह, डॉ एसपी मंडल, शैलेंद्र गागराई समेत आयोजन समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे.