हनुमान जयंती पर सोनुवा में निकाली गई बाइक रैली

सोनुवा : हनुमान जयंती पर मंगलवार को श्रीराम भक्त मंडल सोनुवा की अोर से रैली निकाली गयी. इससे पूर्व श्रीराम भक्त मंडल सोनुवा के सदस्यों ने सोनुवा बाजार, चेकनाका व महुलडीहा स्थित बजरंगबली मंदिरों में पूजा-अर्चना की. इससे बाद जय बजरंग का नारा लगाते हुए मोटरसाइकिल रैली निकाली. रैली सोनुवा बाजार के अलावा सोनापोस, महुलडीहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 5:24 AM

सोनुवा : हनुमान जयंती पर मंगलवार को श्रीराम भक्त मंडल सोनुवा की अोर से रैली निकाली गयी. इससे पूर्व श्रीराम भक्त मंडल सोनुवा के सदस्यों ने सोनुवा बाजार, चेकनाका व महुलडीहा स्थित बजरंगबली मंदिरों में पूजा-अर्चना की. इससे बाद जय बजरंग का नारा लगाते हुए मोटरसाइकिल रैली निकाली. रैली सोनुवा बाजार के अलावा सोनापोस, महुलडीहा आदि कई गांव होकर गुजरी.