बाप-बेटे ने की युवक की पिटाई, भरती

चाईबासा : घरेलू विवाद में बाप-बेटा ने मिलकर एक युवक की पिटाई कर घायल कर दिया. घटना बड़ी बाजार के कुम्हारटोली की है. घायल संजय ठाकुर (18) काे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. उसके सिर पर चोट लगी है. जानकारी अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हिंद चौक निवासी कुंदन राम और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 12, 2017 5:22 AM

चाईबासा : घरेलू विवाद में बाप-बेटा ने मिलकर एक युवक की पिटाई कर घायल कर दिया. घटना बड़ी बाजार के कुम्हारटोली की है. घायल संजय ठाकुर (18) काे सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. उसके सिर पर चोट लगी है. जानकारी अनुसार सोमवार सुबह करीब साढ़े आठ बजे हिंद चौक निवासी कुंदन राम और उसका बेटा रोहित कुमार ने संजय ठाकुर को उसके घर के पास पकड़ कर धुनाई कर दी. परिजनों ने संजय को सदर अस्पताल ले गये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया.

इधर, मंगलवार को संजय की स्थिति खराब होने पर दोबार अस्पताल में भरती कराया गया है. घायल संजय की मां मालती देवी ने बताया कि कुछ दिन पूर्व कुंदन राम के परिवार के साथ झगड़ा हुआ था. बीच में दोनों पक्षों में समझौता भी हो गया था. इसके बाद फिर रविवार की रात में कुंदन राम और उसका बेटा रोहित दोनों घर आये और मालती देवी के साथ धक्का-मुक्की की. साथ ही उसके छोटे बेटे को संतोष ठाकुर को ईंट से मारा. इसके बाद दोनों चले गये. दूसरे दिन सोमवार को सुबह साढ़े आठ बजे घर के पास संजय ठाकुर के साथ फिर मारपीट की. मालती देवी ने सदर थाना में घटना की लिखित शिकायत की है.