36 स्कूलों को बंद करने का प्रस्ताव
आरटीइ उल्लंघन का मामला... डीएससी ने उपायुक्त को भेजा प्रस्ताव स्कूलों को बंद करने पर आज डीसी लगा सकते हैं मुहर चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के 38 निजी स्कूल शिक्षा अधिकार कानून का उल्लंघन करने के दोषी पाये गये हैं. इन 38 स्कूलों में से दो स्कूल ऐसे हैं, जिन्हें एक सप्ताह का मौका देने […]
By Prabhat Khabar Digital Desk |
April 11, 2017 6:10 AM
आरटीइ उल्लंघन का मामला
...
डीएससी ने उपायुक्त को भेजा प्रस्ताव
स्कूलों को बंद करने पर आज डीसी लगा सकते हैं मुहर
चाईबासा : पश्चिमी सिंहभूम के 38 निजी स्कूल शिक्षा अधिकार कानून का उल्लंघन करने के दोषी पाये गये हैं. इन 38 स्कूलों में से दो स्कूल ऐसे हैं, जिन्हें एक सप्ताह का मौका देने की बात कही जा रही है. एक सप्ताह में दोनों स्कूलों को आरटीइ के दायरे में रखने को कहा गया है. डीएसइ ने नियमों का उल्लंघन करने वाले 36 स्कूलों को बंद करने का प्रस्ताव डीसी को सोमवार को भेज दिया है. डीसी डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि की ओर से इस प्रस्ताव पर मंगलवार को स्कूलों को बंद करने के प्रस्ताव पर मुहर लगायी जा सकती है. डीएसइ ने बताया कि 38 में से 36 स्कूलों को बंद करने का प्रस्ताव भेजा जा रहा है. डीसी की ओर से स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया जायेगा.
ये भी पढ़ें...
December 20, 2025 10:38 PM
December 14, 2025 6:03 PM
December 11, 2025 3:38 PM
December 5, 2025 5:54 PM
December 1, 2025 7:14 PM
November 29, 2025 8:07 AM
November 28, 2025 12:11 PM
November 26, 2025 8:57 PM
November 26, 2025 12:14 AM
November 26, 2025 12:09 AM
