एक अगस्त तक 18 वर्ष के हुए युवक बन सकेंगे सहायक पुलिस

रामनवमी के बाद पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम में होगी 400बहाली... चाईबासा : एक अगस्त 2017 तक 18 साल के हो चुके नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवक अप्रैल से सहायक पुलिस की बहाली में शामिल हो सकेंगे. नक्सल प्रभावित 12 जिलों में 2500 पदों पर युवक-युवतियों को सहायक पुलिस पद पर बहाली की प्रक्रिया में आंशिक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2017 5:35 AM

रामनवमी के बाद पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम में होगी 400बहाली

चाईबासा : एक अगस्त 2017 तक 18 साल के हो चुके नक्सल प्रभावित क्षेत्र के युवक अप्रैल से सहायक पुलिस की बहाली में शामिल हो सकेंगे. नक्सल प्रभावित 12 जिलों में 2500 पदों पर युवक-युवतियों को सहायक पुलिस पद पर बहाली की प्रक्रिया में आंशिक बदलाव किया गया है. इसके जरिये झारखंड सरकार के गृह कारा और आपदा प्रबंधन विभाग नये युवकों को मौका देना सुनिश्चित किया है, जो कुछ महीने के अंतर के कारण न्यूनतम उम्र सीमा की शर्त पूरी नहीं कर पा रहे थे.
कोल्हान प्रमंडल के अंतर्गत पश्चिम सिंहभूम व पूर्वी सिंहभूम जिले में 400 पदों पर बहाली होनी है. पश्चिमी सिंहभूम जिले में 300 व पूर्वी सिंहभूम जिले में 100 पद स्वीकृत है. कोल्हान प्रमंडल के डीआइजी प्रभात कुमार के निर्देश पर पूर्वी सिंहभूम के वरीय पुलिस अधीक्षक की अध्यक्षता में पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक, एससी-एसटी समुदाय से आने वाले एक डीएसपी रैंक के अधिकारी व पूर्वी सिंहभूम के कल्याण पदाधिकारी को लेकर एक कमेटी बनायी है.
रामनवमी के बाद कमेटी जमशेदपुर में बहाली की प्रक्रिया शुरू करेगी.
पश्चिम सिंहभूम : 21 थाना क्षेत्र के युवक कर सकेंगे आवेदन:पश्चिमी सिंहभूम जिले के 21 थाना क्षेत्रों के युवक बहाली के लिये आवेदन कर सकेंगे. इसमें किरीबुरू थाना, छोटानगरा थाना, गुवा थाना, टोंटो थाना, टेबो थाना, बंदगांव थाना, मनोहरपुर थाना, जराइकेला थाना, आनंदपुर थाना, सोनुवा थाना, गोइलकेला थाना, गुदड़ी थाना को ए श्रेणी और जगन्नाथपुर थाना, जेटेया थाना, झींकपानी थाना,
हाटगम्हरिया थाना, मझगांव, टोकलो, कराईकेला, नोवामुंडी, मुफ्फसिल थाने को बी श्रेणी में रखा गया है. इसी तरह पूर्वी सिंहभूम के पटमदा थाना, घाटशिला थाना, डुमरिया, कोवाली, गालूडीह, बोड़ाम थाना, गुड़ाबांदा थाना को ए श्रेणी और बहरागोड़ा, चाकुलिया, श्यामसुंदरपुर, धालभूमगढ़, मुसाबनी, जादूगोड़ा थाना, पोटका थाना, कमलपुर थाना क्षेत्र को बी श्रेणी में रखा गया है.