दो साल से बंद देबकाबाई भेलजी खदान खुली

गुवा : दो साल से बेरोजगारी से जूझ रहे बड़ाजामदा के लोगों के लिए बुधवार खुशखबरी लेकर आया. गुरुवार की सुबह 11 बजे बड़ाजामदा के बरायबुरू स्थित देबकाबाई भेलजी खदान विधिवत खुल गया. उद्योगपति संजू शारदा अपने परिवार के साथ खदान पहुंचे. यहां पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद खदान में खुदाई का काम अपने हाथों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2017 5:06 AM

गुवा : दो साल से बेरोजगारी से जूझ रहे बड़ाजामदा के लोगों के लिए बुधवार खुशखबरी लेकर आया. गुरुवार की सुबह 11 बजे बड़ाजामदा के बरायबुरू स्थित देबकाबाई भेलजी खदान विधिवत खुल गया. उद्योगपति संजू शारदा अपने परिवार के साथ खदान पहुंचे. यहां पूजा-अर्चना की. पूजा के बाद खदान में खुदाई का काम अपने हाथों से शुरू कराया. मौके पर निखिल सिकवानी, बंखाजी, अशोक अग्रवाल, अनिल खिरवाल, बिट्टु गुप्ता, अनिल अग्रवाल, विनोद शर्मा, थाना प्रभारी विकास शर्मा, संजय कुमार, प्रेम गुप्ता, अजय झा, आनंद सिंह, रामा पाण्डेय, मंगल सिंह गिलुवा इत्यादि मौजूद थे.