छह वाहन पकड़ाये, “48,800 जुर्माना

चक्रधरपुर : एसडीअो दिब्यांशु झा व एएसपी अमन कुमार के नेतृत्व में 28 मार्च की रात एनएच-75 एतवारी बाजार के समीप वाहन जांच अभियान चला कर ओवर लोडेड छह डंपराें को पकड़ा गया. रात करीब साढ़े नौ बजे से 12 बजे रात तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान चक्रधरपुर-चाईबासा की ओर से गिट्टी-बालू […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2017 2:25 AM

चक्रधरपुर : एसडीअो दिब्यांशु झा व एएसपी अमन कुमार के नेतृत्व में 28 मार्च की रात एनएच-75 एतवारी बाजार के समीप वाहन जांच अभियान चला कर ओवर लोडेड छह डंपराें को पकड़ा गया. रात करीब साढ़े नौ बजे से 12 बजे रात तक वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान चक्रधरपुर-चाईबासा की ओर से गिट्टी-बालू लदे वाहनों की जांच की गयी. इस दौरान ओवर लोड व कागजात में गड़बड़ी पाये जाने पर मां लक्ष्मी इंटरप्राइजेज, साउथ इस्ट ठेका कंपनी समेत अन्य लोगों के डंपरों को पकड़ कर थाना ले आया गया.

बुधवार को जिला परिवहन पदाधिकारी संजय कुजूर ने पकड़े गये डंपर मालिकों से जुर्माना वसूला कर वाहनों को छोड़ दिया. डीटीओ संजय कुजूर ने बताया कि चार डंपरों से कुल 48,600 रुपया का जुर्माना वसूला गया है. दो वाहनों के मालिक नहीं आने के कारण जुर्माना नहीं लिया जा सका है. डंपर (जेएच06ई-9193) से

7,600 रुपया, डंपर (जेएच05एएम-9477) से 14,600 रुपया, डंपर (जेएच05एम -9377) से 15,600 रुपया एवं डंपर (जेएच05आर-7309) से 10,600 रुपया जुर्माना वसूला गया. डीटीओ श्री कुजूर ने बताया कि ओवर लोडिंग व कागजात में गड़बड़ी होने के कारण जुर्माना लिया गया है. एएसपी अमन कुमार ने बताया कि वाहन चेकिंग अभियान लगातार चलेगा.