बीड़ी से दो मछली दुकानों में लगी आग

चाईबासा : मंगला हाट स्थित गणेश निषाद व लल्लन निषाद की दो मछली दुकानों में शनिवार रात 9 बजे आग लग गयी. आग से अस्थाई मछली दुकान का रोला व प्लास्टिक जल गया. आग लगने के कारणों को पता नहीं चल पाया है. सूत्रों के मुताबिक जलती बीड़ी फेकने के कारण आग लग गयी. स्थानीय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 25, 2017 11:50 PM

चाईबासा : मंगला हाट स्थित गणेश निषाद व लल्लन निषाद की दो मछली दुकानों में शनिवार रात 9 बजे आग लग गयी. आग से अस्थाई मछली दुकान का रोला व प्लास्टिक जल गया. आग लगने के कारणों को पता नहीं चल पाया है. सूत्रों के मुताबिक जलती बीड़ी फेकने के कारण आग लग गयी. स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचना देने के साथ बाल्टी ने पानी डालकर आग पर काबू पाया. आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है.