लोंगाबेड़ा जंगल से नक्सलियों की पांच बाइक जब्त

चक्रधरपुर : एसपी अनीस गुप्ता के नेतृत्व में टेबो थाना अंतर्गत सारंडा के बीहड़ जंगल में पीएलएफआइ नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये छापामारी अभियान में लोंगाबेड़ा जंगल से पुलिस ने बिना नंबर के दो व नंबर लगी तीन मोटरसाइकिलों को जब्त किया है. जब्त वाहनों में सफेद रंग की हीरो करीजमा (जेएच-01बीजे-8035), काले रंग की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 1:04 AM

चक्रधरपुर : एसपी अनीस गुप्ता के नेतृत्व में टेबो थाना अंतर्गत सारंडा के बीहड़ जंगल में पीएलएफआइ नक्सलियों के खिलाफ चलाये गये छापामारी अभियान में लोंगाबेड़ा जंगल से पुलिस ने बिना नंबर के दो व नंबर लगी तीन मोटरसाइकिलों को जब्त किया है. जब्त वाहनों में सफेद रंग की हीरो करीजमा (जेएच-01बीजे-8035), काले रंग की हीरो हंक (जेएच05बी6201), काले रंग की हीरो एक्सट्रीम स्पोर्टस में नबर की जगह पीएलएफआइ लिखा है, हीरो होंडा सुपर स्पेलेंडर बिना नंबर का, काले रंग की होंडा साइन (जेएच01बीसी -1827 ) शामिल है. एएसपी अमन कुमार मुताबिक 17 फरवरी को पीएलएफआइ नक्सलियों के खिलाफ जंगल में छापामारी अभियान चलाया गया. गुप्त सूचना मिली कि लोंगाबेड़ा जंगल में पीएलएफआई नक्सलियों का ठहराव लगातार हो रहा है.

लोंगाबेड़ा पहुंचने पर पांच मोटरसाइकिल जंगल में मिली. छानबीन में पता चला कि सभी वाहन पीएलएफआई का है. इन वाहनों का उपयोग कर पीएलएफआई नक्सली तोरपा के करंज टोला निवासी जीदन गुड़िया, गुमला के सरिता बड़का टोली निवासी सनिचर सुरीन, बंदगांव के जलासर निवासी मंगरा लुगुन, खूंटी जिला के गाडामारा निवासी अजय पुरती, टेबो थाना अंतर्गत चांपाबा बुरूटोला निवासी डाडु नाग, सबाउली गांव निवासी मनोज हेस्सा आदि करते थे. वाहनों की जांच के लिये जिला परिवहन विभाग को इंजन नंबर आदि दिया गया है. इस अभियान टेबो थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार मुंडा, सअनि रविंद्र प्रसाद सिंह, शंकर राम, अबु जफर, जिला सेट-1 के सअनि रविंद्र कुमार हेंब्रम, झारखंड जगुआर एजी-16 के पुलिस निरीक्षक नारायण सुख डाडेल, अवर निरीक्षक अमित रोशन, झारखंड जगुआर एजी-18 के पुलिस निरीक्षक विश्वनाथ सिंह, अवर निरीक्षक वसीम अहमद शामिल थे. टेबो थाना में कांड संख्या 03/17 धारा 147, 148, 149, 414 भादवी एवं 17सीएलए एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
कोल्हान यूनिवर्सिटी के उज्जवल को कांस्य
एबीएम कॉलेज के बीए पार्ट वन का छात्र है उज्जवल, कोच के साथ कुलपति से मिला