हाथियों का तांडव जारी, उजड़ रहे खेत

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड में लगातार हाथियों का तांडव जारी है. हाथियों के आंतक को रोकने के लिये वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. जिससे हर दिन किसानों के खेत उजड़ रहे हैं. सोमवार की रात भी करीब 40 हाथियों के झुंड ने पोटका बासासाई गांव में घुस कर खेतों में उगी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 12:57 AM

चक्रधरपुर : चक्रधरपुर प्रखंड में लगातार हाथियों का तांडव जारी है. हाथियों के आंतक को रोकने के लिये वन विभाग कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है. जिससे हर दिन किसानों के खेत उजड़ रहे हैं. सोमवार की रात भी करीब 40 हाथियों के झुंड ने पोटका बासासाई गांव में घुस कर खेतों में उगी सब्जियों व फसलों को अपना निशाना बनाया.

किसान गोलाई हेंब्रम, सुशील जामुदा, सुगमती तयसुम, सरजोम तयसमु, विक्की पुरती के खेत में लगे गोभी, टमाटर, भिंडी आदि फसल को बर्बाद कर दिया. मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष अमित कुमार व बजरंग दल के संयोजक सुमित कुमार किसानों से मिल कर उनकी परेशानी को जाना. किसानों ने बताया कि करीब 50 हजार रुपये की फसल बर्बाद हुई है. हाथी आने की सूचना देने के बावजूद वन विभाग अधिकारी मौन है. वन विभाग किसी तरह का सहयोग नहीं कर रहा है.