भारत बंग साहित्य सम्मेलन ने मनाया मातृभाषा दिवस

चक्रधरपुर : मां अमिया देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल परिसर में निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन चक्रधरपुर के तत्वावधान में मंगलवार की शाम को अंर्तराष्ट्रीय भाषा दिवस मनाया गया. इस दौरान भाषा के लिए कुर्बानी देने वाले बंगलादेश स्थित ढाका के शहीद अबदुस्सलाम, रफीउद्दीन अहमद, अबदुल बरकत, अबदुल जब्बार को श्रद्धांजली दी गयी. सम्मेलन के सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 22, 2017 12:56 AM

चक्रधरपुर : मां अमिया देवी मेमोरियल पब्लिक स्कूल परिसर में निखिल भारत बंग साहित्य सम्मेलन चक्रधरपुर के तत्वावधान में मंगलवार की शाम को अंर्तराष्ट्रीय भाषा दिवस मनाया गया. इस दौरान भाषा के लिए कुर्बानी देने वाले बंगलादेश स्थित ढाका के शहीद अबदुस्सलाम, रफीउद्दीन अहमद, अबदुल बरकत, अबदुल जब्बार को श्रद्धांजली दी गयी. सम्मेलन के सचिव डॉ श्रीकांत मजूमदार ने बताया कि इन्हीं लोगों ने उस समय के पूर्वी पाकिस्तान की मातृभाषा के लिए अपने प्राणों का न्यौछावर कर दिया था. इसलिए 21 फरवरी को अंतराष्ट्रीय भाषा दिवस के रूप में मनाया जाता है. मौके पर माधुरी प्रमाणिक ने उपस्थित लोगों को इस संबंध में विस्तृत जानकारी दी. मौके पर पेट्रोन प्रवीर प्रमाणिक, रवीन घोष, वनश्री मजूमदार, कृष्णा प्रमाणिक, हीरा घोष, बंदना प्रमाणिक आदि मौजूद थे.