चाला अयंग की प्रार्थना से आती है समृद्धि

मंडलसाई में सरना धर्म प्रार्थना सभा... चक्रधरपुर : मंडलसाई गांव के चाला मंडप में सोमवार को उरांव युवा संघ के तत्वावधान में सरना धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पुरोहित सह पाहन गणेश मिंज ने सरना धर्म पर कई विचार दिये. उन्होंने कहा कि चाला अयंग की प्रार्थना करने से लोग निरोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 21, 2017 6:51 AM

मंडलसाई में सरना धर्म प्रार्थना सभा

चक्रधरपुर : मंडलसाई गांव के चाला मंडप में सोमवार को उरांव युवा संघ के तत्वावधान में सरना धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया. इस दौरान पुरोहित सह पाहन गणेश मिंज ने सरना धर्म पर कई विचार दिये. उन्होंने कहा कि चाला अयंग की प्रार्थना करने से लोग निरोग रहते हैं और घर में सुख, शांति व समृद्धि आती है. उन्होंने कहा कि चाला अयंग पौराणिक हैं और इसे पूर्वज मनाते आये हैं. इसकी सभी घरों में प्रार्थना होनी चाहिये. अध्यक्ष अजय लकड़ा ने युवा वर्ग को धर्मिक अनुष्ठान में भागीदारी सुनिश्चित करने की अपील की. मौके पर पुरोहित मगरा कोया, गणेश मिंज, युवा संघ के आनंद खलखो, सिदाम तिर्की, राम खलखो, सूरज उरांव, श्याम खलखो, बबलू लकड़ा, विमल खलखो व सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे.