आधा चाईबासा शहर नगर परिषद के अधीन सीकेपी का रानी तालाब भी नप में शामिल

हाट, मेला, सरकारी मार्केट कॉम्प्लेक्स व तालाब होंगे नप के जिम्मे, एडीसी, एसडीओ समेत अन्य परिसंपत्तियों के अधिकारी पूरी करेंगे कागजी कार्रवाई... डीसी ने गठित की कमेटी, नगर विकास विभाग के आदेश पर पहल हुई शुरू चाईबासा : चाईबासा शहर में लगने वाले मेले, बाजार, सरकारी मार्केट कॉम्लेक्स तथा तालाबों को चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2017 4:47 AM

हाट, मेला, सरकारी मार्केट कॉम्प्लेक्स व तालाब होंगे नप के जिम्मे, एडीसी, एसडीओ समेत अन्य परिसंपत्तियों के अधिकारी पूरी करेंगे कागजी कार्रवाई

डीसी ने गठित की कमेटी, नगर विकास विभाग के आदेश पर पहल हुई शुरू
चाईबासा : चाईबासा शहर में लगने वाले मेले, बाजार, सरकारी मार्केट कॉम्लेक्स तथा तालाबों को चाईबासा नगर परिषद क्षेत्र के हवाले करने की प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है. यह पहल नगर विकास विभाग रांची के आदेश पर शुरू की गयी है. इसके आलोक में उपायुक्त ने एक कमेटी गठित की है. एडीसी, एसडीओ के अलावा वर्तमान में मेला, बाजार, सरकारी मार्केट कॉम्लेक्स तथा तालाब जिन विभागों के पास है, उन विभागों के अधिकारियों को कमेटी में रखा गया है. कमेटी के माध्यम से मेला, बाजार, सरकारी मार्केट कॉम्लेक्स तथा तालाबों को नगर परिषद में शामिल करने की कागजी प्रक्रिया पूरी कर सरकार को अनुशंसा के लिए भेजी जायेगी. चक्रधरपुर के रानी तालाब को भी चक्रधरपुर नगर परिषद के
हवाले किया जायेगा.
45 लाख से बढ़कर दो करोड़ होगी नगर परिषद की आमदनी: वर्तामन में चाईबासा नगर परिषद को विभन्न स्त्रोतों से लगभग 45 लाख रुपये की आमदनी होती है. मेला, हाट, सरकारी मार्केट कॉम्प्लेक्स, तालाब आदि के चाईबासा में शामिल होने से चाईबासा नगर परिषद को लगभग दो करोड़ रुपये की वार्षिक आय होगी.
69 लोगों ने भरे ‍Rs 2.20 लाख होल्डिंग टैक्स
होल्डिंग टैक्स जमा करने की समय सीमा आठ फरवरी होने के बाद भी टैक्स कलेक्शन काउंटर में लोगों की भीड़ कम होने का नाम नहीं ले रही है. शनिवार को 69 लोगों ने 2.20 लाख रुपये होल्डिंग टैक्स जामा किया. जबकि 50 से अधिक लोगों ने संपत्ति मूल्यांकन फाॅर्म जमा किया. टैक्स काउंटर में भारी भीड़ होने के कारण लोगों को टैक्स जमा करने के लिए घंटों लाइन में खड़ा होना पड़ा. लोगों ने नगर परिषद से एक और काउंटर खाेलने की मांग की. ताकि लंबी लाइन से छुटकारा मिल सके.
सदर अस्पताल का मार्केट कॉम्पलेक्स होगा नप के जिम्मे
सरकार की अनुशंसा प्राप्त होने के बाद सदर अस्पताल का मार्केट कॉप्लेक्स अब नगर परिषद चाईबासा के हवाले हो जायेगा. सदर अस्पताल मार्केट कॉम्प्लेक्स से किराये के रूप में आने वाला राजस्व नगर परिषद में आयेगा. वर्तमान में सदर अस्पताल प्रबंधन को इसका राजस्व मिलता है. इसी तरह समाहरणालय कार्यालय के सामने स्थित गुदड़ी बाजार भी चाईबासा नप में शामिल होगा. वर्तमान में गुदड़ी बाजार का किराया अब तक कोल्हान कार्यालय को प्राप्त होता था.
मंगलाहाट होगा नगर परिषद के जिम्मे
मंगलाहाट को भी नगर परिषद में हवाले करने की प्रक्रिया हो रही है. मंगलाहाट फिलहाल बाजार समिति के जिम्मे चलता है. राजस्व भी बाजार समिति को ही प्राप्त होता है. इसी तरह से मधु बाजार सब्जी मार्केट, जोड़ा तालाब, जुबिली तालाब को भी चाईबासा नगर परिषद में शामिल किया जायेगा.