भोजन पका रही महिला व छह माह का बच्चा झुलसा

चाईबासा . तांतनगर पुलिस चौकी अंतर्गत कासिया गांव में शनिवार की शाम भोजन पकाने के दौरान सीता मुंडा और उसका छह माह का बच्चा झुलस गया. महिला की चीख सुनकर पति व आसपास के लोग पहुंचे. किसी तरह आग बुझाकर उसे चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया. यहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे एमजीएम (जमशेदपुर) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2017 12:10 AM

चाईबासा . तांतनगर पुलिस चौकी अंतर्गत कासिया गांव में शनिवार की शाम भोजन पकाने के दौरान सीता मुंडा और उसका छह माह का बच्चा झुलस गया. महिला की चीख सुनकर पति व आसपास के लोग पहुंचे. किसी तरह आग बुझाकर उसे चाईबासा सदर अस्पताल लाया गया. यहां उसकी स्थिति गंभीर देखते हुए उसे एमजीएम (जमशेदपुर) रेफर कर दिया गया. डॉक्टरों के अनुसार सीता मुंडा 90 प्रतिशत जल गयी है. उसकी स्थिति गंभीर है. सदर अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद उसे जमशेदपुर रेफर कर दिया गया. वहीं छह माह के बच्चे का इलाज चल रहा है. परिवार वालों के मुताबिक सीता खाना पका रही थी. इसी दौरान वह अपने बच्चे को दूध पिलाने लगी. अचानक चूल्हे की आग उसके कपड़े में लग गयी. इसके कारण मां व बच्चा जल गये.