पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण की सिफारिश स्वागत योग्य
चाईबासा : चाईबासा कांग्रेस भवन में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव नवाज हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें ओबीसी वर्ग को अवसर से वंचित करने पर चर्चा हुई. जिला कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य विपिन गोप ने कहा कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा राज्य में 27 प्रतिशत आरक्षण की सिफारिश […]
चाईबासा : चाईबासा कांग्रेस भवन में बुधवार को जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव नवाज हुसैन की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें ओबीसी वर्ग को अवसर से वंचित करने पर चर्चा हुई. जिला कांग्रेस कमेटी के विशेष आमंत्रित सदस्य विपिन गोप ने कहा कि राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग द्वारा राज्य में 27 प्रतिशत आरक्षण की सिफारिश स्वागत योग्य है. लेकिन अबतक राज्य के पांच, छह जिले में ओबीसी को जिला रोस्टर से वंचित कर दिया गया है. इसके कारण जिला रोस्टर के तहत तृतीय और चतुर्थ वर्ग के नियोजन में अवसर से वंचित होना पड़ रहा है. इसमें से पश्चिम सिंहभूम जिला भी है. झारखंड बने 16 साल हो गये, लेकिन अबतक दस साल में आरक्षण पुनर्वलोकन के तहत जिला ओबीसी वर्ग की समीक्षा नहीं करना चिंताजनक है.
बैठक में सन्नी सिंकू, डॉ नंदलाल गोप, त्रिशानु राय, लक्ष्मण सामड, शैली शैलेन्द्र सिंकु, दीपक गुप्ता, संजय बिरुवा, महेंद्र जामुदा, सुनित शर्मा, संतोष खलको, अंगद साव, बुधराम लागुरी, प्रकाश गुप्ता, नक्की अहमद, अभिषेक गुप्ता, राजेन्द्र कच्छप, सुशील कुमार दास, मो सलीम, पुरूषोत्तम मिश्रा, महीप कुदादा व अन्य मौजूद थे.
