मुख्यमंत्री जनसंवाद में मामला उठने के बाद मिली मुआवजा राशि
चाईबासा : हाटगम्हरिया प्रखंड के जामडीह पंचायत अंतर्गत देव-हजयोरी गांव के हाथी प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं मिलने मामला मुख्यमंत्री जन-संवाद में उठने के बाद उन्हें वन विभाग ने मुआवजा दे दिया गया है. हजयोरी गांव के टोला करमबुरू में विगत 18 फरवरी 2016 को हाथी द्वारा लखन तिरिया, लंका तिरिया, मुयसुरू तिरिया व विजय […]
चाईबासा : हाटगम्हरिया प्रखंड के जामडीह पंचायत अंतर्गत देव-हजयोरी गांव के हाथी प्रभावित लोगों को मुआवजा नहीं मिलने मामला मुख्यमंत्री जन-संवाद में उठने के बाद उन्हें वन विभाग ने मुआवजा दे दिया गया है. हजयोरी गांव के टोला करमबुरू में विगत 18 फरवरी 2016 को हाथी द्वारा लखन तिरिया, लंका तिरिया, मुयसुरू तिरिया व विजय सिंकू के घर तोड़कर हाथियों ने अनाज खा लिया तथा बर्त्तन आदि को बर्बाद कर दिया था.
लगभग एक साल होने के बाद भी विभाग द्वारा लाभुकों को मुआवजा राशि का भुगतान नहीं किया गया था. इस संबंध में लाभुकों ने लिखित शिकायत मुख्यमंत्री जनसंवाद केंद्र में दी थी. 20 जनवरी 2017 को स्थानीय वनपाल ने लाभुक के घर जाकर वास्तिविक स्थिति का जायजा लिया. 21 जनवरी 2017 को वन प्रमंडल पदाधिकारी चाईबासा वन प्रमंडल ने लाभुकों को बैंक ड्राप्ट के माध्यम से मुआवजा की राशि दी है. जिसमें से लखन तिरिया का बैंक खाता होने के कारण तत्काल बैंक ड्रॉफ्ट दिया गया.
