महुलिया उवि से 249 विद्यार्थी देंगे मैट्रिक परीक्षा

गालूडीह : महुलिया उच्च विद्यालय से इस वर्ष 249 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा देंगे. स्कूल के प्रभाची एचएम उमेश्वर शर्मा ने बताया कि 105 नियमित विद्यार्थी, 109 एक्स और 35 प्राइवेट विद्यार्थी इस स्कूल से मैट्रिक परीक्षा के फार्म भरा है. फरवरी से मैट्रिक परीक्षा होगी....

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2017 5:10 AM

गालूडीह : महुलिया उच्च विद्यालय से इस वर्ष 249 परीक्षार्थी मैट्रिक परीक्षा देंगे. स्कूल के प्रभाची एचएम उमेश्वर शर्मा ने बताया कि 105 नियमित विद्यार्थी, 109 एक्स और 35 प्राइवेट विद्यार्थी इस स्कूल से मैट्रिक परीक्षा के फार्म भरा है. फरवरी से मैट्रिक परीक्षा होगी.