मनोहरपुर : पिकनिक व सैर सपाटे में गुजरा साल का पहला दिन
मनोहरपुर/आनंदपुर/चिरिया : मनोहरपुर व आनंदपुर के पिकनिक स्पॉट नववर्ष पर सैलानियों से गुलजार रहें.यहां लोगों ने अपने-अपने परिवार के संग वनभोज का लुत्फ उठाया. कोयल नदी के स्वर्ण रेत पर खेलकूद किया.युवक-युवतीयों की टोली ने नाचगान कर पिकनिक का लुत्फ उठाया.... देर शाम मनोहरपुर व आसपास के लोगों ने कोयल नदी के पुल से सनसेट […]
मनोहरपुर/आनंदपुर/चिरिया : मनोहरपुर व आनंदपुर के पिकनिक स्पॉट नववर्ष पर सैलानियों से गुलजार रहें.यहां लोगों ने अपने-अपने परिवार के संग वनभोज का लुत्फ उठाया. कोयल नदी के स्वर्ण रेत पर खेलकूद किया.युवक-युवतीयों की टोली ने नाचगान कर पिकनिक का लुत्फ उठाया.
देर शाम मनोहरपुर व आसपास के लोगों ने कोयल नदी के पुल से सनसेट का नजारा लिया. इस दौरान उमड़ी खासी भीड़ को नियंत्रित करने के लिये थाना प्रभारी पतरस नाग सदलबल मौजुद रहे. साथ नववर्ष के स्वागत में क्षेत्र में कई सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रमों का आयोजन किया गया..
नंदपुर में रात भर चला नाच-गान : नंदपुर स्थित पानी टंकी चौक पर नववर्ष के स्वागत में कई प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.
युवक-युवतियां व बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य पेश किया.कार्यक्रम में बत्तौर मुख्य अतिथि जिप सदस्य रंजीत यादव,पंचायत समिति सदस्य सुशीला संवैया ने प्रतियोगिता में बेहतर प्रर्दशन करने वालों को पुरस्कृत किया. मौके पर आलोक तुबीड,राफेल भुईंया,राजेश सिंह,सुधीर कुमार आदि उपस्थित थे.
