थंडर बोल्ड व ब्लैक डाइमंड विजयी
चक्रधरपुर : दीन दयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो मैच खेले गये. इसमें थंडर बोल्ड व ब्लैक डाइमंड की टीम विजेता रही. पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित दूसरे दिन का पहला मैच ब्लैक डाइमंड बनाम साह स्पोर्टस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया. साह स्पोर्टस […]
चक्रधरपुर : दीन दयाल उपाध्याय की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में आयोजित सात दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन दो मैच खेले गये. इसमें थंडर बोल्ड व ब्लैक डाइमंड की टीम विजेता रही. पोड़ाहाट स्टेडियम में आयोजित दूसरे दिन का पहला मैच ब्लैक डाइमंड बनाम साह स्पोर्टस क्रिकेट एकेडमी के बीच खेला गया. साह स्पोर्टस क्रिकेट एकेडमी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 104 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. लक्ष्य का
पीछा करने उतरी ब्लैक डाइमंड की टीम ने निर्धारित ओवर में 105 बनाकर मैच को जीत लिया. निमाय को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया. दूसरा मैच एसएमएस क्रिकेट क्लब व थंडर बोल्ड क्लब के बीच खेला गया. थंडर बोल्ड क्लब ने 12 ओवर में 99 रन जोड़े. 100 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी एसएमएस क्रिकेट क्लब के खिलाड़ियों ने निर्धारित ओवर में मात्र 92 रन बना कर मैच बना पायी.
