बकरी शेड निर्माण की राशि का गबन, आपूर्तिकर्ता पर केस

चाईबासा : चक्रधरपुर की सिल्फोड़ी पंचायत में बकरी शेड निर्माण में सेनेटरी सामान के आपूर्तिकर्ता सृष्टि इंटरप्राइजेज के विरुद्ध चक्रधरपुर थाने में बीडीओ समीर रेनियर खलखो ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. एफआइआर के अनुसार सृष्टि इंटरप्राइजेज ने कम मात्रा में सामान की आपूर्ति की है. इस मामले में आपूर्तिकर्ता को कई बार नोटिस दिया गया, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 6:28 AM

चाईबासा : चक्रधरपुर की सिल्फोड़ी पंचायत में बकरी शेड निर्माण में सेनेटरी सामान के आपूर्तिकर्ता सृष्टि इंटरप्राइजेज के विरुद्ध चक्रधरपुर थाने में बीडीओ समीर रेनियर खलखो ने प्राथमिकी दर्ज करायी है. एफआइआर के अनुसार सृष्टि इंटरप्राइजेज ने कम मात्रा में सामान की आपूर्ति की है. इस मामले में आपूर्तिकर्ता को कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन जवाब नहीं मिला. एसडीओ ने प्राथमिकी में बताया कि मनरेगा के तहत सिल्फोड़ी पंचायत में 25 बकरी शेड का निर्माण होना था.

इसमें थाना रोड के सृष्टि इंटरप्राइजेज को ईंट, सीमेंट, बालू, दरवाजा, वेंटिलेटर, जीआई सीट आदि आपूर्ति करनी थी. बकरी शेड निर्माण में 51 हजार 360 रुपये का प्राक्कलन है. इसमें 38 हजार रुपये का सामान और शेष मजदूरी शामिल है. आपूर्तिकर्ता ने लाभुकों के बकरी शेड निर्माण स्थल पर पूरी सामग्री की आपूर्ति नहीं की गयी.

बीडीओ के बयान पर चक्रधरपुर थाने में दर्ज हुआ मामला
राशि लेकर कम मात्रा में सामान आपूर्ति करने का आरोप