गुवा में धूमधाम से मनायी गयी क्रिसमस

गुवा : ईसाई समुदाय का महापर्व क्रिसमस गुव में धूमधाम से मनाया गया. शनिवार आधी रात होते ही गिरिजाघरों के घंटी बजने लगी. जगत के तारणहार प्रभु यीशु का जन्म हुआ. गुवा के सीएनआइ, रोमन कैथोलिक एवं जीइएल चर्च में क्रिसमस की तैयारी पिछले 15 दिनों से चल रही थी. कई स्थानों पर क्रिसमस गैदरिंग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 6:25 AM

गुवा : ईसाई समुदाय का महापर्व क्रिसमस गुव में धूमधाम से मनाया गया. शनिवार आधी रात होते ही गिरिजाघरों के घंटी बजने लगी. जगत के तारणहार प्रभु यीशु का जन्म हुआ. गुवा के सीएनआइ, रोमन कैथोलिक एवं जीइएल चर्च में क्रिसमस की तैयारी पिछले 15 दिनों से चल रही थी. कई स्थानों पर क्रिसमस गैदरिंग का कार्यक्रम भी रखा गया था. इस अवसर पर फादर विजय तमागड़िया, वाइबी सुरीन, पुनीत सुरीन, दाऊद पुरती, जुनूल बरजो, वेणु बाखला, मनोज बाखला, सुनील पूर्ति, पंचम जॉर्ज सोय, चोनस तिग्गा आदि उपस्थित थे.