किरीबुरू शहर में क्रिसमस की रही धूम

किरीबुरू : क्रिसमस पर रविवार को मसीही समुदाय ने विभिन्न गिरिजाघरों में पहुंच कर प्रार्थना सभा में शामिल हुए. प्रार्थना के बाद सामूहिक रूप से पारंपरिक नृत्य का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. लोगों ने एक-दूसरे को हाथ मिलाकर क्रिसमस की बधाई दी. केक, स्वादिष्ट पकवान आदि का मिलजुल कर लुत्फ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 26, 2016 6:25 AM

किरीबुरू : क्रिसमस पर रविवार को मसीही समुदाय ने विभिन्न गिरिजाघरों में पहुंच कर प्रार्थना सभा में शामिल हुए. प्रार्थना के बाद सामूहिक रूप से पारंपरिक नृत्य का आयोजन किया गया. इसमें सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया. लोगों ने एक-दूसरे को हाथ मिलाकर क्रिसमस की बधाई दी. केक, स्वादिष्ट पकवान आदि का मिलजुल कर लुत्फ उठाया. क्रिसमस को लेकर सभी चर्चों को आकर्षक ढंग से सजाया गया था. शहर के जीइएल चर्च में दो दिनों तक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वहीं, सनसेट प्वाइंट आदि क्षेत्रों में स्थानीय व बाहरी पर्यटक पिकनिक व मौज मस्ती करते नजर आये.