क्रिसमस गैदरिंग : प्रभु के आगमन का मना जश्न
संत अगस्तीन कॉलेज... मनोहरपुर : प्रखंड के संत अगस्तीन कॉलेज प्रांगण में बुधवार को हर्षोल्लास से क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रभु यीशु को याद करते हुए आशीर्वचन से किया गया. स्वागत गीत के पश्चात ‘आज एक बालक जन्मा है’ गीत से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया गया. इसके बाद जिंगल बेल-जिंगल […]
संत अगस्तीन कॉलेज
मनोहरपुर : प्रखंड के संत अगस्तीन कॉलेज प्रांगण में बुधवार को हर्षोल्लास से क्रिसमस गैदरिंग का आयोजन किया गया, जिसका शुभारंभ प्रभु यीशु को याद करते हुए आशीर्वचन से किया गया. स्वागत गीत के पश्चात ‘आज एक बालक जन्मा है’ गीत से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आगाज किया गया. इसके बाद जिंगल बेल-जिंगल बेल…
आदि गीतों पर छात्र-छात्राअों ने नृत्य कर दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया. इस दौरान कॉलेज के शिक्षकेतर कर्मी लक्ष्मी नारायण महतो, भुवनेश्वर महतो, प्राजीत महतो, सुमित्रा महतो, स्वीटी महतो, सरिता महतो, जुली महतो, अंजली महतो, विमला महतो व मनोनीत चांपिया के ग्रुप ने एक से बढ़कर एक कुड़माली व झुमर गीतों पर छात्र-छात्राओं को झुमने पर विवश कर दिया. कार्यक्रम का संचालन प्रो विक्रम नाग ने किया. मौके पर कॉलेज के प्रोफेसर डॉ सिद्धेश्वरी महतो,
सोनल भुइयां, सरोज जोजो, महिमा सांगा, जुलियानी मुंडू, शिल्पी लुगुन समेत सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं. आयोजन देर शाम तक होता रहा. एक-दूसरे को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी.
छावनी में तब्दील रही टेबो घाटी, नहीं चले वाहन
पीएलएफआइ बंदी. सीकेपी व मनोहरपुर को छोड़ बंद असरदार
सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन के विरोध में पीएलएफआइ की बंदी का अनुमंडल में मिलाजुला असर रहा. चक्रधरपुर व मनोहरपुर को छोड़ बंदगांव, आनंदपुर, सोनुवा, गोइलकेरा आदि स्थानों पर बंद असरदार रहा
