हाटगम्हरिया: वैन पलटी आधा दर्जन यात्री घायल

हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया साप्ताहिक बाजार से यात्रियों को लेकर रुइया जा रही वैन (जेएच06एच 4458) हाटगम्हरिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी. सोमवार की शाम हुई घटना में आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. 48 वर्षीया सुमित्रा देवी की कमर टूट गयी. वहीं सतीना देवी (25), लुदुरी गागराई (28) और 29 वर्षीय श्रीमती खंडाइत को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 6, 2016 5:22 AM

हाटगम्हरिया : हाटगम्हरिया साप्ताहिक बाजार से यात्रियों को लेकर रुइया जा रही वैन (जेएच06एच 4458) हाटगम्हरिया के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी. सोमवार की शाम हुई घटना में आधा दर्जन यात्री घायल हो गये. 48 वर्षीया सुमित्रा देवी की कमर टूट गयी. वहीं सतीना देवी (25), लुदुरी गागराई (28) और 29 वर्षीय श्रीमती खंडाइत को चोट लगी है.

48 वर्षीय मोतरा पूर्ति की कमर व सिर और 19 वर्षीय सरिता गागराई की कमर व छाती में चोट लगी है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल चाईबासा पहुंचाया. बताया जा रहा है कि चालक नशे में था. दुर्घटना के बाद चालक व खलासी फरार हो गया.